-->

 समाचार एवं विज्ञापन के लिए पढ़ते रहिए उत्तराखंड की चिंगारी 

नानकमत्ता । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नानकमत्ता में मरीजों की फजीहत।

नानकमत्ता । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नानकमत्ता में मरीजों की फजीहत।

पर्ची काउंटर पर कर्मचारी के गायव रहने से मरीजों को करना पडता हैं, लम्बा इंतजार ।

सीएम पोर्टल पर भी की‌ वार दर्ज कराई जा चुकी हैं अस्पताल स्टाफ की लापरवाही की शिकायतें ।

राजीव कुमार सक्सेना ।

नानकमत्ता । नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात कर्मचारियों की घोर लापरवाही के चलते इसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। यहां पर्चा काउंटर पर तैनात कर्मचारी के काउंटर से गायब रहने के चलते मरीज को पर्चा बनवाने में असुविधाओं का सामना करते हुए देर तक काउंटर पर खड़ा होना पड़ता है, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पनप रही इस घोर लापरवाही पर संबंधित स्वास्थ्य विभाग के किसी भी अधिकारी द्वारा सुध नहीं ली जा रही है। यहां तैनात कर्मचारियों द्वारा लोगों की नजरों में प्रदेश सरकार की छवि को खराब करने का भी प्रयास किया जा रहा है जबकि प्रदेश की सरकार प्रदेश के लोगों को सरकारी स्तर पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने का निरन्तर प्रयास कर रही है।
    ‌‌‌ बता दे की बीते दिवस नानकमत्ता निवासी अमित कुमार द्वारा अस्पताल में कर्मचारियों द्वारा उनके साथ की गई बदसलूकी की शिकायत सीएम पोर्टल पर दर्ज कराई गई थी परंतु शिकायत का निस्तारण न होने के कारण यहां तैनात कर्मचारियों के हौसले और भी बुलंद है। अस्पताल विभाग द्वारा बरती जा रही घोर लापरवाही से यहां इलाज करने वाले मरीजों की भारी फजियत हो रही है। मरीज का कहना है कि यहां इलाज करने पर चिकित्सक द्वार बाहर के मेडिकलों की दवाई पर्चे पर लिखी जाती है, जबकि सरकार द्वारा अस्पताल में मरीजों के लिए सरकारी दवाई मुहैया कराई गई है बावजूद इसके भी चिकित्सकों के द्वारा अच्छे कमीशन के लालच में बाहर के मेडिकलों की दवाई पर्चे पर लिखी जा रही है। यदि चिकित्सक अस्पताल से दवाइ लिख भी दे तो यहां दवा वितरण काउण्टर पर बैठे कर्मचारी द्वारा मरीजों को दवाइ का स्टोक ना होने दवाइयां कम मिलने का गाना गाया जाता है।जिले में तैनात मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा इस और अपना ध्यान न देने से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानकमत्ता में मरीज को सुविधा झेलनी पड़ रही है।

0 Response to "नानकमत्ता । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नानकमत्ता में मरीजों की फजीहत।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article