
नानकमत्ता । दुकान में बैठे नाबालिक को तमंचा दिखाकर लूट करने के आरोपी को पुलिस ने दबोचा ।
लूटी गई 2700 सौ रुपए की नगदी व 315 बोर का एक अवैध तमंचा बरामद ।
नानकमत्ता । पुलिस ने बीते दिवस दुकान से लूट करने वाले आरोपी को लूटी गई नगदी तथा अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया।
शनिवार को थाना अध्यक्ष उमेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 1 जून 2025 को दोपहर में ग्राम सुनखरी कला निवासी पुष्पा देवी पत्नी घनश्याम कुडाई ने सूचना दी कि मेरे घर के अगले हिस्से में हमारी परचून की दुकान है , दोपहर 3.30 बजे वह तथा बड़ा पुत्र यूगांक नानकमत्ता काम से आये थे तो दुकान पर छोटा लड़का कार्तिक बैठा था तो उसी दरम्यान दो अज्ञात व्यक्ति दुकान पर आये व मेरे दुकान पर बैठे छोटे पुत्र से पूछा तुम्हारे पिता कहाँ हैं, पुत्र बोला घर में सोये हैं । इतने में उक्त ने मेरे पुत्र के सीने पर बन्दूक रखकर बोले हल्ला किया तो गोली मार दूँगा । इतने में दूसरे ने दुकान का गल्ला खोला, गल्ले में रखे चौदह हजार की एक गड्डी व 7- 8 सौ रूपया दुकान बिक्री का निकाल कर ले गये । पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर दोनों अज्ञात लुटेरों के विरुद्ध धारा 309(4),351(2) बी एन एस पंजीकृत किया । मामले के खुलासे के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा द्वारा पुलिस उपाधीक्षक खटीमा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। खुलासे में लगी पुलिस टीम ने कई सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खगाली, शनिवार को पुलिस की टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर उक्त घटना में शामिल आरोपी जगमीत सिंह पुत्र जस्सा सिंह निवासी मलपुरी थाना सितारगंज को उक्त घटना में प्रयोग किए गए तमंचे सहित ग्राम सुनखरी मार्ग नानकमत्ता क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया।आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह स्मैक तथा शराब का आदी है । घटना के दिन बहुत शराब के नशे में था नशा कम करने के लिए जब वह और उसका साथी लस्सी लेने उस दुकान पर गए तो हमने देखा की दुकान में एक कम उम्र का बालक बैठा है। तब हमने उस बालक को तमंचा दिखाकर डरा कर उसकी दुकान के गल्ले के रुपए लूटने की योजना बनाई और थोड़ी देर बाद ही हम दोनों ने मिलकर दुकान में बैठे बच्चे को तमंचा दिखाकर गल्ले में रखी नगदी लूट ली। पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जे से 315 बोर का अवैध तमंचा तथा लूट की 2700 रुपए की नगदी भी बरामद की है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक संजय कुमार ,उप निरीक्षक राजेंद्र पंत, उप निरीक्षक मनोज कुमार उप निरीक्षक सुनील कुमार, मुख्य आरक्षी नवनीत कुमार, सिपाही नवीन जोशी धनराज शामिल है।
0 Response to "नानकमत्ता । दुकान में बैठे नाबालिक को तमंचा दिखाकर लूट करने के आरोपी को पुलिस ने दबोचा ।"
एक टिप्पणी भेजें