-->

 समाचार एवं विज्ञापन के लिए पढ़ते रहिए उत्तराखंड की चिंगारी 

पुलिस ने नानक सागर डाम से बरामद कर लिया मृतक हरिओम सिंह राणा का मोबाइल फोन

पुलिस ने नानक सागर डाम से बरामद कर लिया मृतक हरिओम सिंह राणा का मोबाइल फोन


पुलिस ने नानक सागर डाम से बरामद कर लिया मृतक हरिओम सिंह राणा का मोबाइल फोन 


 बरामद मोबाइल फोन से खुल सकते हैं हत्या के कई राज। 









Rajeev Kumar Saxena reporter
963652574


नानकमत्ता: जनजाति युवक हरिओम सिंह राणा हत्याकांड के बारह दिन बाद पुलिस ने मृतक हरिओम सिंह राणा का मोबाइल फोन नानक सागर डाम से बरामद कर लिया है। बरामद हुए मोबाइल फोन से पुलिस से पुलिस को हत्याकांड में शामिल हत्यारों को पकड़ने में मदद मिल सकती है। पुलिस मोबाइल फोन से डाटा खंगालने का प्रयास कर रही है। गुरुवार को थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट पुलिस टीम तथा ग्राम चौकीदारों के साथ ग्राम किशनपुर घाट से सटे नानक सागर डाम पर खोजबीन करने पहुंचे जहां पुलिस को जलाशय से 20 दिसंबर को ग्राम खैराना निवासी हरिओम सिंह राणा का शव तथा उसकी जैकेट व मोटरसाइकिल बरामद हुई थी। डैम का पानी कम होने पर खोजबीन में जुटी पुलिस टीम ने मृतक हरिओम सिंह राणा का मोबाइल फोन बरामद कर लियाहै । बरामद मोबाइल फोन को पुलिस ने सर्विस सेंटर पर भेजा है पुलिस बरामद मोबाइल फोन से मिलने वाले डाटा की मदद से हत्यारों तक पहुंच सकती है। बता दे कि बीते 19 दिसंबर को घर से गायब ग्राम खैराना निवासी जनजाति के छात्र हरिओम सिंह राणा पुत्र सुरेश सिंह राणा का शव पुलिस को 20 दिसंबर को थाना क्षेत्र के ग्राम किशनपुर घाट के पास नानक सागर डैम के जलाशय से बरामद हुआ था। शव मिलने के बाद मृतक हरिओम सिंह राणा की बहन नीलम राणा की तहरीर पर पुलिस ने हत्यारों के विरुद्ध धारा 302/ 201 में अभियोग पंजीकृत किया था । घटना के बाद से ही पुलिस हत्यारों की तलाश टीम गठित कर सरगर्मी से कर रही है। जबकि एक पुलिस टीम मामले की खोजबीन करने को बनारस गई थी। जहां से मृतक हरिओम सिंह राणा ने शिक्षा ग्रहण कर घर लौटा था। थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने बताया कि मृतक हरिओम सिंह राणा का मोबाइल फोन बंद हालत में पुलिस ने नानक सागर डाम से बरामद कर लिया है। यदि मोबाइल फोन से डाटा सुरक्षित मिलता है तो पुलिस इस हत्याकांड के खुलासे के काफी करीब पहुंच सकती है।

0 Response to "पुलिस ने नानक सागर डाम से बरामद कर लिया मृतक हरिओम सिंह राणा का मोबाइल फोन "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article