
हरिओम सिंह हत्याकांड की तफ्तीश करने नानकमत्ता पहुंची एसटीएफ टीम।
हरिओम सिंह हत्याकांड की तफ्तीश करने नानकमत्ता पहुंची एसटीएफ टीम।
डंप डाटा मशीन से मोबाइल टावर से संचालित मोबाइल नंबरों की डिटेल एकत्रित की।
नानकमत्ता: हरिओम सिंह राणा हत्याकांड खुलासे को लेकर कुमाऊ की एसटीएफ टीम ने नानकमत्ता में डेरा जमा लिया है। घटनास्थल पर पहुंची एसटीएफ की टीम ने डंप डाटा मशीन से मोबाइल नंबरों की पहचान के लिए डाटा उठाया है। वही टीम ने मृतक के घर पहुंच कर परिजनों से कई बिंदुओं पर जानकारी जुटाई है।
बीते 19 दिसंबर को घर से गायब हुए थाना क्षेत्र के ग्राम खैराना निवासी 22 वर्षीय हरिओम सिंह राणा पुत्र सुरेश सिंह राणा का शव पुलिस ने थाना क्षेत्र के ग्राम किशनपुर घाट के पास नानक सागर डाम के जलाशय थे हाथ बंधी अवस्था में बरामद किया था। वहीं पुलिस ने मृतक की बहन नीलम राणा की तहरीर पर अज्ञातो के विरूद्ध धारा 302 ,201 में अभियोग पंजीकृत किया था। मामले के खुलासे को लेकर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ने खटीमा के पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया था जो अलग-अलग बिंदुओं पर घटना के खुलासे को लेकर तफ्तीश में जुटी थी। वहीं जिले की एसओजी टीम द्वारा पूरे घटनाक्रम को मोबाइल नेटवर्क के आधार पर खोलने के प्रयास में जुटी है। वहीं पुलिस अलग-अलग टीमों के द्वारा हत्याकांड खोलने के प्रयास को लेकर कई जगह की खाक छान चुकी है । हरिओम सिंह हत्याकांड का 2 सप्ताह से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी खुलासा ना होने के चलते मामले के खुलासे को लेकर मंगलवार को यहां पहुंची स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने मृतक हरिओम सिंह के घर पहुंच कर परिजनों से घटना के संदर्भ में जानकारी लेने के पश्चात एस.टी.एफ की टीम थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट के साथ नानक सागर डैम घटनास्थल पर घटना स्थल पर पहुंची जहां से पुलिस को जलाशय से हरिओम सिंह राणा का शव , उसकी जैकेट, मोटरसाइकिल, तथा घटना के 12 दिन बीत जाने के बाद मोबाइल फोन बरामद हुआ था। मौके पर पहुंची टीम ने डंप डाटा मशीन से मोबाइल टावर से संचालित मोबाइल नंबरों की डिटेल एकत्रित की है। इस दौरान एसटीएफ के कुमाऊं प्रभारी इंस्पेक्टर एमपी सिंह, उप निरीक्षक बृजभूषण गुरु रानी, हेड कांस्टेबल बाबू खान, सिपाही किशोर कुमार, महेंद्र गिरी, गोविंद बिष्ट, सुरेंद्र कनवाल, प्रमोद रौतेला मौजूद थे।
0 Response to "हरिओम सिंह हत्याकांड की तफ्तीश करने नानकमत्ता पहुंची एसटीएफ टीम।"
एक टिप्पणी भेजें