
ब्लाक प्रमुख ने पुलिस को कोविड-19 से बचाव को फेस शिल्ड, सैनेटाइजर ,मास्क ,ऑक्सीमीटर किट भेट की ।
राजीव कुमार सक्सेना।
नानकमत्ता: खटीमा ब्लॉक प्रमुख ने थाना अध्यक्ष, व थाने के उप निरीक्षको को शॉल तथा कोविड-19 से बचाव को सामाग्री भेट की।
रविवार को खटीमा के ब्लॉक प्रमुख रन्जीत सिंह नामधारी ने नानकमत्ता थाने पहुंचकर थाना अध्यक्ष योगेश कुमार, व थाने के उप निरीक्षक नवीन वुधानी , अवनीश कुमार, धर्मेन्द्र आर्या, को कोविड-19 से बचाव को फेस शिल्ड, सैनेटाइजर ,मास्क ,ऑक्सीमीटर किट भेट की । तथा थाना अध्यक्ष को शॉल भेंट कर सम्मानित किया । इस दौरान रन्जीत सिंह नामधारी, कुलतार सिंह नामधारी उपस्थित रहे।
0 Response to "ब्लाक प्रमुख ने पुलिस को कोविड-19 से बचाव को फेस शिल्ड, सैनेटाइजर ,मास्क ,ऑक्सीमीटर किट भेट की । "
एक टिप्पणी भेजें