एंटी ड्रग्स टास्क फ़ोर्स प्रभारी कमलेश भट्ट व पुलिस टीम ने ढाई किलोग्राम डोडा पोस्त व 240 नशे की गोलियां पकड़ी , आरोपी फरार।
टीम ने फरार आरोपी की मां को 100 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया।
राजीव कुमार सक्सेना।
रुद्रपुर: जिले की एंटी ड्रग्स टास्क फ़ोर्स व पुलिस की संयुक्त टीम ने छापामारी के दौरान बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ, नशे की गोलियां, बरामद की है। छापे की भनक लगते ही आरोपी मौके से फरार हो गया। जबकि छापामार कार्रवाई करने वाली टीम ने छापे के दौरान फरार हुए आरोपी की मां को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर के निर्देशन में जिले भर में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जिले की एंटी ड्रग्स टास्क फ़ोर्स के प्रभारी कमलेश भट्ट को सूचना प्राप्त हुई की बिंदु खेड़ा क्षेत्र में नशे का कारोबार चल रहा है। एंटी ड्रग्स टास्क फ़ोर्स व पुलिस टीम द्वारा बिंदु खेड़ा में की गई छापामारी के दौरान आरोपी अमरपाल सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी बिंदु खेड़ा मौके से भाग गया जिसके यहां तलाशी लेने पर ढाई किलोग्राम डोडा पोस्त व 240 नशे की गोलियां बरामद हुई ,जिनमें टरमा डॉल की मात्रा 12 ग्राम थी। टीम द्वारा की गई छापामारी के दौरान पुलिस ने फरार आरोपी की मां छिंदर कौर पत्नी जीत सिंह को 100 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। छापामार कार्रवाई करने वाली टीम में क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर अमित कुमार,एडीटीएफ प्रभारी कमलेश भट्ट, उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार,उप निरीक्षक पंकज कुमार , सिपाही गणेश पांडे, प्रभात चौधरी, नवीन भट्ट, कांस्टेबल कंचन स्वामी, धर्मवीर सिंह , मोहम्मद मोहसिन आदि थे।।
0 Response to "एंटी ड्रग्स टास्क फ़ोर्स प्रभारी कमलेश भट्ट व पुलिस टीम ने ढाई किलोग्राम डोडा पोस्त व 240 नशे की गोलियां पकड़ी , आरोपी फरार।"
एक टिप्पणी भेजें