
देखिए नानकमत्ता पुलिस का मिशन हौसला।,राशन लेकर बक्शीश कालोनी पहुंचे थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने 41परिवारो को राशन वितरण किया।
राजीव कुमार सक्सेना।
नानकमत्ता: अगर मन में कुछ कर गुजरने की तमन्ना तो हर मुश्किल आसान हो जाती है। इसी जुनून के साथ थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट पीडित ,गरीब, असहाय लोगो की मदद कर परोपकार का कार्य कर रहे हैं।
बुधवार को थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ग्राम प्रतापपुर की बख्शीश कॉलोनी खमरिया क्षेत्र में पहुंचे वहां उन्होंने 41 परिवारों को कच्चा राशन वितरित किया । थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने गांव के लोगो से कहा की संकट के हर क्षण में नानकमत्ता पुलिस आपका सहयोग करने को सदैव तत्पर है। विना वजह सडको पर ना निकले, सामाजिक दूरी का पालन करे। तथा मास्क प्रयोग करे।
गौरतलब रहे कि बीते 5 मई की रात्रि को बख्शीश कॉलोनी में अज्ञात कारणों के चलते लगी आग से 12 झोपड़ियां जलकर राख हो गई थी। जिसमें में रखा राशन, सामान आदि जल गया था। सूचना पर फायर ब्रिगेड के आने के बाद आग पर काबू पाया गया था । राशन वितरित करने के बाद कॉलोनी के लोगों ने पुलिस का धन्यवाद किया । थाना अध्यक्ष ने कहा की पीड़ित कमजोर असहाय की मदद करना पुलिस की पहली प्राथमिकता है।
0 Response to "देखिए नानकमत्ता पुलिस का मिशन हौसला।,राशन लेकर बक्शीश कालोनी पहुंचे थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने 41परिवारो को राशन वितरण किया।"
एक टिप्पणी भेजें