
मार्ग दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत, पुलिस ने शव पंचनामा भर, पोस्टमार्टम को भेजा। फाईल फोटो मृतक इंदरवीर सिंह
नानकमत्ता: वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गयी । सूचना मिलने पर पहुँची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शनिवार को गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब में कार्यरत सेवादार प्रकट सिंह का पुत्र इंदरवीर सिंह 27 वर्ष अपनी मोटरसाइकिल संख्या UK06AU-8275 से आ रहा था जब वह सत्संग भवन के समीप हाईवे तिराहे पर पहुंचा तो मोटरसाइकिल इंडियन गैस (डीसीएम )वाहन संख्या UK04CB- 3184 की चपेट में आ गयी । जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। इधर घटना कर वाहन चालक वाहन छोड़ मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक नवीन बुधानी ने युवक के शव को कब्जे में लेते हुए शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।वही पुलिस ने युवक की क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल तथा वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है। समाचार लिखे जाने तक घटना का अभियोग पंजीकृत नहीं हो पाया था।
0 Response to "मार्ग दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत, पुलिस ने शव पंचनामा भर, पोस्टमार्टम को भेजा। फाईल फोटो मृतक इंदरवीर सिंह"
एक टिप्पणी भेजें