
छेड़छाड़ के वांछित आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया
राजीव कुमार सक्सेना।
नानकमत्ता: मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छेड़छाड़ के वांछित आरोपी को घर से ही दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी का चालान कर उसे न्यायालय में पेश किया है।
सोमवार को थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया की ग्राम मटिहा निवासी महिला राज कौर पत्नी सुरजीत सिंह ने ग्राम देवकली मटिहा निवासी सतनाम सिंह पुत्र जगीर सिंह पर घर में घुसकर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था ।महिला की तहरीर पर पुलिस ने धारा 354,452 आईपीसी में अभियोग दर्ज किया था । तभी से आरोपी फरार चल रहा था , जिसे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर घर से गिरफ्तार कर लिया है। जिसका चालान कर न्यायालय में पेश किया जायेगा । पकडने वाली टीम में थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट, उपनिरिक्षक नवीन बुधनी, सिपाही प्रकाश आर्या, शामिल हैं।
0 Response to "छेड़छाड़ के वांछित आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया "
एक टिप्पणी भेजें