गदरपुर: एस ओ सतीश चन्द्र कापड़ी ने हत्या आरोपी को गिरफ्तार कर घटना मे प्रयुक्त लोहे की कुल्हाड़ी बरामद की।
राजीव कुमार सक्सेना ।
उधम सिंह नगर : पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने मृतक महिला के पुत्र की तहरीर पर दर्ज किया था मुकदमा ।
दिन दहाडे महिला की हत्या मामले में मृतक महिला के पुत्र मोहम्मद सफी ने अपने पिता जहूर अहमद पुत्र हमीद अहमद नि0 वार्ड न06/8 इस्लामनगर थाना10 गदरपुर जिला ऊधम सिंह नगर के विरुद्ध तहरीर सौंपकर अपनी माता रिहाना की हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा पंजीकृत किया था । पुलिस ने मृतक महिला के पुत्र कि तहरीर पर धारा 302 में अभियोग पंजीकृत किया था। घटना के खुलासे को जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर के निर्देशन में गदरपुर थाना अध्यक्ष सतीश चन्द्र कापड़ी के नेतृत्व में पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया था।घटना के खुलासे को लगी पुलिस टीमों द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे लगभग 30 सीसीटीवी कैमरे का खंगाला गया , जिसमें नामजद आरोपी की गतिविधियाँ प्रकाश में आई। गठित टीमों द्वारा अथक प्रयासों के बाद नामजद आरोपी को लगभग रात्रि 10.00 बजे दिनेशपुर रोड, वैष्णों राईस मिल के पास से घटना में प्रयुक्त डण्डा के गिरफ्तार किया गया, पूछताछ में गिरफ्तार किये आरोपी जहूर अहमद ने घटना कारित करना स्वीकार किया तथा घटना पारिवारिक कलह के कारण कारित होता प्रकाश में आया है। गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त की गयी लोहे की कुल्हाड़ी को पुलिस ने बरामद कर लिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में गदरपुर थाना अध्यक्ष सतीश चन्द्र कापड़ी उप निरीक्षक शंकर सिंह रावत , प्रकाश भट्ट , सकैनिया चौकी प्रभारी हरविन्द्र कुमार, गुलरभोज चौकी प्रभारी जगदीश चन्द्र तिवारी , सिपाही रणजीत सिंह , गिरीश चन्द्र , इमरान खान ,दर्शन सिंह , रवि भट्ट ,गोरखनाथ चालक कमलेश सिंह आदि शामिल थे।
0 Response to "गदरपुर: एस ओ सतीश चन्द्र कापड़ी ने हत्या आरोपी को गिरफ्तार कर घटना मे प्रयुक्त लोहे की कुल्हाड़ी बरामद की। "
एक टिप्पणी भेजें