संक्रमित पाए जाने पर बलखेडा को कंटेनमेंट जोन बनाया।
नानकमत्ता : स्थानीय प्रशासन की सतर्कता पर उप जिला अधिकारी को लिखे गए पत्र के बाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव के एक भाग को कंटेनमेंट जोन में शामिल किया है।
थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बलखेड़ा में 12 लोगों तथा इसके आस पास के गांव में कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने सितारगंज उपजिला अधिकारी को पत्र लिखकर कंटेनमेंट जोन बनाए जाने की मांग की थी। जिसपर प्रशासन द्वारा ग्राम बलखेड़ा में कंटेनमेंट जोन बनाया गया है जिसमें 50 घरों को शामिल किया है। जिसमें 150 लोग निवास कर रहे हैं। कंटेनमेंट जोन में जिला पूर्ति अधिकारी तथा सहायक निदेशक डेयरी द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों पूर्ति निरीक्षक व ग्राम विकास अधिकारी के माध्यम से आवश्यक वस्तु खाद्य सामग्री फल, सब्जी, दूध, गैस सिलेंडर, दवाइयां इत्यादि मुहैया कराई जाएंगी।
0 Response to "संक्रमित पाए जाने पर बलखेडा को कंटेनमेंट जोन बनाया।"
एक टिप्पणी भेजें