
एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट ने पचास लाख कीमत की 205 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर दबोचे। टीम पर इनामो की बौछार ।
टीम पर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ने ढाई हजार रुपए व पुलिस अधीक्षक अपराध ने पन्द्रह सौ रुपए इनाम की घोषणा की है
राजीव कुमार सक्सेना।
रुद्रपुर: जिले की एसओजी टीम ने मुखबिर की सूचना बडी सफलता के साथ लाखों रुपए के मादक पदार्थ के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा अपर पुलिस अधीक्षक ( अपराध) ने टीम पर इनामों की बौछार की है।
जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर के निर्देशन में नशे के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। एसओजी के प्रभारी कमलेश भट्ट को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि दो आरोपी भारी मात्रा में स्मैक की तस्करी करने की फिराक में है। सूचना के आधार पर एसओजी टीम ने चैकिंग अभियान के दौरान बरेली बॉर्डर के पास ग्राम सुतैया को जाने वाले रास्ते में वाणिज्य कर कार्यालय के पीछे थाना पुल भट्टा के पास से दो संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर दोनों आरोपियों के कब्जे से 205 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम फिरासत हुसैन पुत्र रियासत हुसैन नवाबगंज हाफिजगंज बरेली जिसके कब्जे से 160 ग्राम स्मैक, तथा दूसरे ने अपना नाम राजेश कुमार गंगवार पुत्र सियाराम निवासी हाफिजगंज बरेली बताया जिसके कब्जे से 45 ग्राम स्मैक बरामद हुई। टीम ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना पुल भट्टा में धारा 8/ 22 के के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पकड़े गए आरोपियों से एसओजी द्वारा की गई पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वे नवाबगंज बरेली के सज्जाद नामक व्यक्ति से स्मैक लाकर उसे किच्छा, सितारगंज ,नानकमत्ता, रुद्रपुर ,टनकपुर ,लोहाघाट ,आदि स्थानों पर ऊंचे दामों पर बेचने का कार्य करते हैं। पकड़ी गई इसमें की कीमत पचास लाख रुपये आंकी जा रही है। इधर सफलता प्राप्त करने वाली एसओजी टीम पर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ने ढाई हजार रुपए व पुलिस अधीक्षक अपराध ने पन्द्रह सौ रुपए इनाम की घोषणा की है। पकड़ने वाली टीम में एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट, सिपाही कुलदीप कुमार, राजेंद्र कश्यप, ललित कुमार, नवीन भट्ट ,प्रभात चौधरी, धर्मवीर सिंह, मोहिसिन, विनोद कन्याल, महिला सिपाही अरुणा चंद शामिल है।
0 Response to "एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट ने पचास लाख कीमत की 205 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर दबोचे। टीम पर इनामो की बौछार । "
एक टिप्पणी भेजें