
नानकमत्ता: छत के पंखे से लटका मिला पुत्र का शव , पिता ने पुत्र के ससुरालियो पर लगाया हत्या का आरोप , सौंपी तहरीर ।
राजीव कुमार सक्सेना ।
नानकमत्ता: पिता ने पुत्र के ससुरालियों के विरुद्ध पुलिस को तहरीर सौंप कर पुत्र के साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर उसे घर के बरामदे के पंखे पर लटका देने का आरोप लगाते हुए आरोपियों के विरुद्ध नामजद तहरीर सौंपकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की हैं।
शुक्रवार को नगर के खटीमा मार्ग पर स्थित प्रेम कालोनी में एक व्यक्ति का शव घर के बरामदे में लगे पंखे से लटके होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए उसका पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही मृतक व्यक्ति के पिता वार्ड नंबर 6 प्रेम कॉलोनी निवासी राममूर्ति पुत्र स्वर्गीय फूलचंद ने पुलिस को सौंपी तहरीर में आरोप लगाया है कि उसने अपने पुत्र अमित रस्तोगी की शादी लगभग 2 वर्ष पूर्व की है बीती रात उसके पुत्र अमित तथा बहू के बीच कहासुनी हुई थी । तहरीर में आरोप है कि उसकी बहू ने 4 जून को अपने मायके वालों को नानकमत्ता बुलाया, घर में पुत्र अमित तथा उसकी पत्नी ही थे पिता का आरोप है कि बहू के मायके वालों ने उसके पुत्र के साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर दी तथा उसके शव को घर के बरामदे के छत में पंखे से लटका दिया। तथा आरोपी घटना कर उसकी बहू व नाती को अपने साथ ले गये। इधर घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक अमित रस्तोगी के शव को अपने कब्जे में लेते हुए पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा । समाचार लिखे जाने तक मृतक के पिता द्वारा सौंपी गई तहरीर पर किसी के विरुद्ध भी मुकदमा पंजीकृत नहीं हो पाया था।
0 Response to "नानकमत्ता: छत के पंखे से लटका मिला पुत्र का शव , पिता ने पुत्र के ससुरालियो पर लगाया हत्या का आरोप , सौंपी तहरीर । "
एक टिप्पणी भेजें