
नानकमत्ता: सांसद अजय भट्ट ने धार्मिक डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह से भेंट की।
स्वास्थ्य केंद्र नानकमत्ता पहुंच कोविड-19 संक्रमितो के लिए बनाए गये दस बैडो के कक्ष का निरीक्षण किया ।
राजीव कुमार सक्सेना।
नानकमत्ता: नैनीताल ,उधम सिंह नगर के सांसद ने वैक्सीनेशन सेंटर,व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बने कोविड-19 संक्रमितो के लिए बनाए गए कक्ष का निरीक्षण कर मौके पर मौजूद चिकित्सकों से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या के बारे में जानकारी ली।
गुरुवार को नैनीताल ,उधम सिंह नगर के सांसद अजय भट्ट नानकमत्ता पहुंचे। उन्होंने यहां राधा स्वामी सत्संग भवन में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत वे धार्मिक डेरा कार सेवा पहुंचे जहां उन्होंने धार्मिक डेरा कार सेवा के प्रमुख बाबा तरसेम सिंह से भेंट की तथा सूक्ष्म जलपान किया । इसके पश्चात वे नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानकमत्ता पहुंचे जहां उन्होंने कोविड-19 संक्रमितो के लिए बनाए गये दस बैडो के कक्ष का निरीक्षण किया तथा मौके पर मौजूद अस्पताल के चिकित्सकों से संक्रमित मरीजों की संख्या की जानकारी ली। इस दौरान खटीमा के क्षेत्रीय विधायक पुष्कर सिंह धामी, तथा भाजपा कार्यकर्ता के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी सितारगंज की उप जिला अधिकारी मुक्ता मिश्रा, नायाब तहसीलदार यशपाल सिंह, पटवारी संजय कुमार, एस ओ योगेश कुमार तथा अन्य अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे ।
0 Response to "नानकमत्ता: सांसद अजय भट्ट ने धार्मिक डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह से भेंट की।"
एक टिप्पणी भेजें