नानकमत्ता: पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को स्मैक व वाइक के साथ पकडा, 07.43 ग्राम स्मैक, मोबाइल , व 5220/ रुपए की नगदी बरामद।
राजीव कुमार सक्सेना ।
नानकमत्ता: ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग को चलाए अभियान के दौरान एक व्यक्ति को वाइक, तथा मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है।
बीते गुरुवार को पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग को चलाए अभियान के दौरान बाउली साहिब तिराहा से एक व्यक्ति को वाइक, तथा मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया । तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 07.43 ग्राम स्मैक, व एक मोबाइल तथा 5220/ रुपए की नगदी बरामद हुई हुई है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम तारा सिंह पुत्र गुरदयाल सिंह ग्राम बंदे के किनारे गिधौर बताता है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 8/22/60 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आरोपी ने पूछताछ में बरामदा स्मैक बहेड़ी क्षेत्र से लाकर नानकमत्ता व इसके आस-पास नशे के आदी युवाओें को महंगे दामों पर बेचना बताया। पुलिस ने बरामद बाइक सख्या UK06AV5254 को सीज कर दिया है। पकडने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक धर्मेन्द्र आर्या, सिपाही दिनेश चन्द्र शामिल हैं।उप निरीक्षक धर्मेन्द्र आर्या ने बताया की पकडा गया आरोपी नानकमत्ता का हिस्ट्रीशीटर है।
0 Response to "नानकमत्ता: पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को स्मैक व वाइक के साथ पकडा, 07.43 ग्राम स्मैक, मोबाइल , व 5220/ रुपए की नगदी बरामद। "
एक टिप्पणी भेजें