पढ़िए: थाने का चार्ज संभालते ही थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने 8 जुआरियों को किया गिरफ्तार।
राजीव कुमार सक्सेना
एक लाख चालीस हजार पांच सौ दस रूपये नकदी व पांच ताश की गड्डिया, सात मोबाईल बरामद ।
गदरपुर: नए थाना अध्यक्ष ने कार्यभार ग्रहण करते ही अपराधियों पर नकेल कसनी शुरू कर दी है। मुखबिर की सूचना पर थाना अध्यक्ष ने छापामार कार्रवाई करते हुए 8 जुआरियों को लाखों रुपए की नकदी के साथ गिरफ्तार किया है।
मंगलवार को थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली की क्षेत्र में जुआ कारोबारियों द्वारा जुआ खेला जा रहा है। मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने पुलिस टीम के साथ
शमशान घाट के सामने छाबडा मार्किट गदरपुर में एम एस प्रॉपर्टी महेद्र सुखिजा के कार्यालय में छापामारी कर जुआ खेलते हुए 8 लोगो को गिरफ्तार किया । पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम महेन्द्र सुखीजा पुत्र सोहन लाल सुखीजा निवासी ज्ञान विहार थाना गदरपुर , राजकुमार उर्फ राजू पुत्र नरेन्द्र पाल निवासी आवास विकास थाना गदरपुर, मकसूद अली पुत्र गौहर अली निवासी रामजीवनपुर न 01, थाना गदरपुर ,गुरमेज सिंह पुत्र कश्मीर सिहं निवासी तेजा फौजा थाना गदरपुर , अफसर अली पुत्र नन्हे मिया निवासी ग्राम होंगपुरी थाना गदरपुर , दिलपुकार पुत्र अब्दुल सलाम निवासी वार्ड न0 08, थाना गदरपुर, युसुफ अली पुत्र खुशीर्द अली निवासी महतोष थाना गदरपुर , तथा बुद्ध खाँ पुत्र खान बहादुर निवासी वार्ड न० 1 करतारपुर रोड गदरपुर, उधम सिंह नगर बताया है। आरोपियों के कब्जे से लाख चालीस हजार पांच सौ दस रूपये की नकदी, 5 ताश की गड्डिया, व 7 मोबाईल फोन बरामद किये गये हैं। आरोपियों के विरूद्ध जुआ अधिनियम की सुसंगत धाराओ मे अभियोग पंजीकृत किया गया । पकड़ने वाली पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ,उप निरीक्षक राहुल राठी, सिपाही विमल टम्टा, कैलाश चन्द्र, दर्शन सिहं शामिल हैं।
अपराध तथा अपराधियों पर नकेल कसना पहली प्राथमिकता :कमलेश भट्ट।
अपराध तथा अपराधियों पर नकेल कसना पहली प्राथमिकता है अपराध की जड़ों को किसी भी रूप में पनपने नहीं दिया जाएगा। गदरपुर क्षेत्र में अपराध करने वाले अपराधियों तथा संरक्षण देने वालों को किसी सूरत में बख्सा नहीं जाएगा।
कमलेश भट्ट
थाना अध्यक्ष गदरपुर उधम सिंह नगर
0 Response to "पढ़िए: थाने का चार्ज संभालते ही थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने 8 जुआरियों को किया गिरफ्तार। "
एक टिप्पणी भेजें