गदरपुर : थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने पान के खोखे से सट्टा कारोबारी पकडा, हजारों की नगदी,मोबाइल, सट्टा पेज,पेन बरामद ।
राजीव कुमार सक्सेना
गदरपुर: पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक सट्टा कारोबारी को पान के खोखे से हजारों की नगदी,मोबाइल, सट्टा पेज,के साथ गिरफ्तार किया है।
बीते शुक्रवार को गदरपुर थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट को मुखबिर ने सूचना दी की एक सट्टा कारोबारी सट्टा कारोबार कर रहा है। थाना अध्यक्ष ने बताया की मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर टीम ने बस अड्डे के सामने कस्बा गदरपुर में एक पान के खोखे में छापामारी कर सट्टा कारोबारी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शुभम मलकानी पुत्र जगदीश मलकानी बताया । आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल फोन ,सट्टा पेज,पेन व 6400रुपए नगदी बरामद हुई है। आरोपी के मोबाइल फोन से लाखों रुपयों के सट्टे के कारोबार की पुष्टि हुई। पूछताछ में आरोपी शुभम मलकानी ने बताया की वह संजय नगर खेड़ा थाना ट्रांजिट कैंप निवासी भूरा को आगे सट्टा देता है। टीम में थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट सिपाही इमरान ललित प्रसाद शामिल हैं।
0 Response to "गदरपुर : थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने पान के खोखे से सट्टा कारोबारी पकडा, हजारों की नगदी,मोबाइल, सट्टा पेज,पेन बरामद ।"
एक टिप्पणी भेजें