
नानकमत्ता : विधायक संग चेयरमैन ने किया फीता काटकर बहुउद्देशीय शिविर का शुभारंभ।
राजीव कुमार सक्सेना
नानकमत्ता: नगर में आयोजित एक दिवसीय बहुउद्देशीय शिविर का क्षेत्रीय विधायक तथा नगर चेयरमैन द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया। आयोजित शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए।
शुक्रवार को नगर के गुरुद्वारा मार्ग पर स्थित गुरु नानक इंटर कॉलेज के प्रांगण में एक दिवसीय बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर का क्षेत्रीय विधायक गोपाल सिंह राणा तथा नगर पंचायत चेयरमैन प्रेम सिंह टुरना ने फीता काटकर शुभारंभ किया। आयोजित शिविर में स्वास्थ्य विभाग ,राजस्व विभाग, सहित विभिन्न विभागों अपने अपने स्टाल लगाएं। शिविर में पहुंचे सैकड़ों लोगों ने यहां आयुष्मान कार्ड स्वास्थ्य हेल्थ कार्ड , विकलांग प्रमाण पत्र सहित सरकार द्वारा चलित विभिन्न सुविधाओं का लाभ लिया। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक गोपाल सिंह राणा, नगर पंचायत चेयरमैन प्रेम सिंह टुरना, सितारगंज ब्लाक प्रमुख कमलजीत कौर, पलविंदर सिंह, नरेंद्र सिंह पिंटू, विवेक राणा, सतपाल सिंह, सहित आदि मौजूद थे।
ऐसे शिविर के बारे में पहले से जानता को जागरूक किया जाना चाहिए
जवाब देंहटाएं