-->

 समाचार एवं विज्ञापन के लिए पढ़ते रहिए उत्तराखंड की चिंगारी 

पढिए:  पुलभट्टा पुलिस ने  किरायदारों के सत्यापन न करने पर 11 मकान मालिकों का किया 10-10 हज़ार का चालान।

पढिए: पुलभट्टा पुलिस ने किरायदारों के सत्यापन न करने पर 11 मकान मालिकों का किया 10-10 हज़ार का चालान।

राजीव कुमार सक्सेना

पुलभट्टा: किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर पुलिस ने मकान मालिकों का नगद चालान कर जुर्माना वसूल किया है। 

     रविवार को पुलभट्टा थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने पुलिस टीम व एलआईयू किच्छा  के साथ मिलकर ग्राम सिरौली कला 4 बीघा क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति संदिग्ध वस्तु अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों की तलाशी हेतु सत्यापन अभियान चलाया ।इस दौरान किरायेदारों का सत्यापन न करने वाले 11 मकान मालिकों का दस दस हजार रुपए  का चालान किया गया। सत्यापन के दौरान ग्राम सिरौली कला सद्दाम गोटिया क्षेत्र में एक मदरसा बिना अनुमति के चलता पाया गया। मदरसे में करीब 194 बच्चे थे जिनके लिए कोई बाथरूम आदि की सुविधा की नहीं थी  तथा मदरसे में पढ़ाने वाले शिक्षकों का भी कोई सत्यापन नहीं किया गया था। मदरसा प्रधानाध्यापक मुमताज नवी पुत्र सलामत हुसैन था जो मौके पर मदरसे के कोई भी वैध दस्तावेज नहीं प्रस्तुत कर पाया जिस कारण उक्त भवन के स्वामी मोहम्मद जिलानी का मौके पर ही दस हजार रुपए का पुलिस एक्ट का कोर्ट का चालान किया गया उक्त संदर्भ में  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर  के माध्यम से जिलाधिकारी उधम सिंह नगर  को अलग से एक रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी।

 

0 Response to "पढिए: पुलभट्टा पुलिस ने किरायदारों के सत्यापन न करने पर 11 मकान मालिकों का किया 10-10 हज़ार का चालान।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article