-->

 समाचार एवं विज्ञापन के लिए पढ़ते रहिए उत्तराखंड की चिंगारी 

पढिए: भरी पंचायत में फायरिंग कर दहशत फैलाने के आरोपी को पुलिस ने तमंचा व बन्दुक के साथ दबोचा।

पढिए: भरी पंचायत में फायरिंग कर दहशत फैलाने के आरोपी को पुलिस ने तमंचा व बन्दुक के साथ दबोचा।

जसपुर: दो पक्षों के बीच उपजे विवाद में रखी पंचायत में एक पक्ष के आरोपी ने भरी पंचायत में फायरिंग कर दहशत फैलाने का प्रयास किया । मामला पुलिस के संज्ञान में आते ही पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी।

           मंगलवार को पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 दिसंबर को ग्राम कल्याणपुर में रास्ते में आने-जाने को लेकर के जगविन्दर सिहं उर्फ बोष पुत्र राजेन्द्र सिहं व गुरमेंल सिहं पुत्र जसवीर सिहं निवासीगण ग्राम कल्याणपुर के बीच मारपीट व गाली गलौच होने के बाद दोनो पक्षो में आपसी विवाद उत्पन्न हो गया था जिसके बाद विवाद से बचने के लिए गुरमेल सिहं ने 12 दिसंबर  को गांव के गुरद्वारे में गांव के लोगों को बुलवा कर के पंचायत रखी थी । पंचायत में जब जगविन्दर सिहं को बुलवाया गया तो पंचायत में आने के बाद भरी पंचायत के सामने जगविन्दर सिहं , गुरमेल सिहं पर आग बबुला हो गया ओऱ गुरमेल सिहं के साथ दुबारा मारपीट शुरू कर दी औऱ जान से मारने की धमकी देकर जगविन्दर सिहं पंचायत से अपने घर गया तथा घर से एक तमंचा लाकर भरी पंचायत में लेकर के आया ओर भरी पंचायत के सामने गुरमेल सिहं को जान से मारने की नियत से तमंचे से फायरिंग कर दी । फायरिंग के बाद से वहां  भगदड मच गयी जिसके बाद आरोपी फिर से अपने घर में गया औऱ एक बन्दुक उठाकर लाया ओर अपने घर की तरफ से गुरमेल सिहं को जान से मारने की नियत से भरी पंचायत की तरफ फायर किया गया ।  घटना के बाद गाव व आस-पास के क्षेत्र में दहशत का माहौल था । घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने पीड़ित गुरमेल सिंह की तहरीर के आधार पर आरोपी के विरुद्ध  धारा – 323/336/504/506 के तहत अभियोग पंजीकृत किया ।  मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी द्वारा मुकदमे में 307 की बढ़ोतरी की गयी । आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जिले के पुलिस कप्तान ने पुलिस टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी जगविन्दर सिहं को ठाकुरद्वारा चुंगी से एक तमंचा 315 बोर व खोखा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर उसके घर के पास गन्ने के खेत ग्राम कल्याणपुर से एक  बन्दुक  12 बोर को भी बरामद किया है। पकडने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रकाश सिंह दानू, वरिष्ठ उप निरीक्षक अनिल जोशी,  भूपाल राम पौरी,  उप निरीक्षक जावेद मलिक, विनय मित्तल, कौशल भाकुनी ,अब्दूल मालिक, सिपाही सुभाष सिहं,सुभाष यादव, ईशपाल
, राजकुमार शामिल हैं।



0 Response to "पढिए: भरी पंचायत में फायरिंग कर दहशत फैलाने के आरोपी को पुलिस ने तमंचा व बन्दुक के साथ दबोचा। "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article