पढिए: जसपुर पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ दो तस्करो को पकड़ा ।
जसपुर: नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस ने दो लोगों को भारी मात्रा में नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया है।
बुधवार को पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक प्रकाश सिंह दानू के नेतृत्व में नशे के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए बीते मंगलवार को पुलिस टीम ने भट्ठा कालोनी नई बस्ती थाना जसपुर से चांस रिकवरी में नशा तस्कर जिशान पुत्र मोo यासिन निवासी भट्ठा कॉलोनी नई बस्ती जसपुर ,को 360 प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ , व फ़ेजान मोo मेहराज़ निवासी भट्ठा कॉलोनी नई बस्ती कोतवाली जसपुर ,को 240 नशीली टेबलेट के साथ , गिरफ्तार कर धारा 8/22 के तहत अभियोग पंजीकृत किया है। पकड़े गए दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह दोनों नशीली टेबलेट उत्तरांचल मेडिकल स्टोर के मालिक ताहिर से ख़रीद कर लाये थे ! और ताहिर से ख़रीदने के बाद नशीली टैबलेट को अलग -अलग मोहल्लों में जाकर अधिक दमों में बेचते है ! उत्तरांचल मेडिकल स्टोर का मालिक ताहिर काफ़ी समय से जसपुर छेत्र में नशीली टेबलेट बेचने का काम कर रहा है! पकड़ने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रकाश सिंह दानू, वरिष्ठ उप निरीक्षक अनिल जोशी, उप निरीक्षक जावेद मलिक, ललित सिंह,सिपाही राकेश रौंकली, ज़ाकिर , कुलदीप, राजेंद्र , राजकुमार शामिल हैं।
0 Response to "पढिए: जसपुर पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ दो तस्करो को पकड़ा ।"
एक टिप्पणी भेजें