नानकमत्ता: सीओ के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के तरह जागरुकता रैली निकाली ।
33 वा सड़क सुरक्षा सप्ताह स्वच्छता पखवाडा 11 जनवरी से 17 जनवरी तक मनाया जायेगा ।
राजीव कुमार सक्सेना
नानकमत्ता: पुलिस क्षेत्राअधिकारी के नेतृत्व में नगर में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत पुलिस ने जागरुकता रैली का आयोजन किया गया।
शुक्रवार को खटीमा के पुलिस क्षेत्रा अधिकारी वीर सिंह के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस ने नगर में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तरह जागरुकता रैली का शुभारंभ गुरुद्वारा साहिब बाजार परिसर से किया गया जागरूक रैली गुरुद्वारा साहिब से होते हुए नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए थाना परिसर पहुंची ।आयोजित जागरुकता रैली जा नेतृत्व कर रहे सीओ वीर सिंह ने यहां मौजूद टेंपो चालक, ई रिक्शा चालकों व स्थानीय लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि 33 वा सड़क सुरक्षा सप्ताह स्वच्छता पखवाडा 11 जनवरी से 17 जनवरी तक मनाया जायेगा बताया की दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें। बाइक पर तीन सवारी बैठाकर ना चले, कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें, तथा परिवार के नाबालिग बच्चे को वाहन चलाने से रोके । तथा यातायात के नियमों का पालन कर पुलिस को सहयोग करें। इसके उपरांत थाना परिसर में उप निरीक्षक दीवान सिंह बिष्ट, उपनिरीक्षक विजेंद्र कुमार, उप निरीक्षक दरबान सिंह दानू, ने आम जनों की बैठक करते हुए लोगों को यातायात के नियमों की जानकारी दी। आयोजित रैली में व्यापार मंडल के अध्यक्ष दिनेश गोयल, चेयरमैन प्रेम सिंह भी शामिल रहे।
0 Response to "नानकमत्ता: सीओ के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के तरह जागरुकता रैली निकाली ।"
एक टिप्पणी भेजें