नानकमत्ता : पर्वतीय संस्कृति उत्थान समिति ने दो दिवसीय उत्तरायणी कौतिक मेला महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया
पूर्व विधायक प्रेम सिंह राणा एवं बीस सूत्री कार्यक्रम के पूर्व उपाध्यक्ष गुरजीत सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कुमाऊनी लोक कलाकार कौशल पाण्डेय ने "उत्तराखंड भूमि मेरी" गायन पर दी प्रस्तुति ।
राजीव कुमार सक्सेना
नानकमत्ता: पर्वतीय संस्कृति उत्थान समिति के बैनर तले आयोजित दो दिवसीय उत्तरायणी कौतिक महोत्सव कार्यक्रम का पूर्व विधायक प्रेम सिंह राणा एवं बीस सूत्रीय कार्यक्रम के पूर्व उपाध्यक्ष गुरजीत सिंह ने संयुक्त रुप से मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित करते हुए शुभारंभ किया।
शनिवार को नगर के गुरुद्वारा मार्ग पर स्थित गुरु नानक इंटर कॉलेज के समीप प्रांगण में नानकमत्ता पर्वतीय संस्कृति उत्थान समिति के बैनर तले उत्तरायणी कौतिक मेले का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक डॉ प्रेम सिंह राणा, तथा कार्यक्रम के अध्यक्ष वीर सूत्रीय कार्यक्रम के पूर्व उपाध्यक्ष गुरजीत सिंह एवं विशिष्ट अतिथि उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी फकीर सिंह कन्याल , किसान आयोग सदस्य जगजीत सिंह द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। आयोजित कार्यक्रम में लोक गायक जितेंद्र तोमक्याल, मीना राणा, नीरज चुफाल, एवं कुमाऊनी लोक गायिका कौशल पांडे द्वारा कुमाऊनी भाषा में कुमाऊनी गीतों की प्रस्तुति दी गयी । आयोजित कार्यक्रम में नगर के विद्यालयों के बच्चों द्वारा कुमाऊनी वेशभूषा में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गयी । जिन्हें समिति द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मंच का संचालन जगदीश जोशी के द्वारा किया गया। पर्वतीय संस्कृति उत्थान समिति के अध्यक्ष सुरेश चंद जोशी ने बताया कि 15 जनवरी को उत्तरायणी कौतिक मेले का समापन किया जाएगा इससे पूर्व इस उपलक्ष में रखे गए इनामी लकी ड्रा निकाला जाएगा। यहां मुख्य अतिथि प्रेम सिंह राणा, कार्यक्रम के अध्यक्ष गुरजीत सिंह ,विशिष्ट अतिथि राज्य आन्दोलनकारी फकीर सिंह कन्याल, समिति अध्यक्ष सुरेश चन्द्र जोशी, उपाध्यक्ष धर्म बिष्ट, उत्तराखंड किसान आयोग के प्रदेश मंत्री तरनजीत सिंह रानू,गौरव वर्मा, दीप चन्द्र आर्या, प्रकाश बिष्ट ,केएन अटवाल , जगजीत सिंह, हरीश चन्द्र सत्ती, भास्कर समभल, राजेन्द्र नाथ महत , कैलाश चन्द्र जोशी, मिनाक्षी मिश्रा, छनग लाल अग्रवाल, सुमित जोशी, साहित आदि मौजूद रहे ।

0 Response to "नानकमत्ता : पर्वतीय संस्कृति उत्थान समिति ने दो दिवसीय उत्तरायणी कौतिक मेला महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया "
एक टिप्पणी भेजें