पढिए: पुलभट्टा पुलिस की बड़ी कार्यवाही,554 ग्राम चरस के साथ एक ,व सट्टे की खाई बाडी करते दो दबोचे।
राजीव कुमार सक्सेना
पुलभट्टा : मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दो अलग-अलग मामलों में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।
सोमवार को थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि नशे तथा सट्टा कारोबारियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने चैकिंग दौरान सिरौलीकला क्षेत्र रेलवे क्रासिंग के पास से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसकी तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 554 ग्राम चरस बरामद हुई है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम छोटे पुत्र मुंशी निवासी वार्ड न:-7 सुनहरी किच्छा थाना बताया है। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वह चरस को शांतिपुरी के बल्लू दा से लाता है व चरस को ऊंचे दामों पर सिरौलीकला क्षेत्र में नशेडियो को बेचता है। आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट की धारा8/20/29 के तहत अभियोग पंजीकृत किया है।
वहीं पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर सिरौलीकला क्षेत्र से तहजीव पुत्र अफसर नि. वार्ड न. 20 इन्द्रानगर निरौलीकला थाना पुलभट्टा ,व उस्मान पुत्र इशाक नि0 वार्ड न:. 19 मौलाना आजाद स्कूल के पास सिरौलीकला थाना पुलभट्टा को सट्टे की खाई बाडी करते हुए 2400 रुपये नकदी व ताश की गड्डी के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध जुआ अधिनियम की धारा 13 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। जबकि पुलिस के छापे की भनक लगते पप्पू कुरैशी , जगीरा कुरैशी , हनीफ कुरैशी , बम्बईया , आरिफ उर्फ गण्ठा निवासी सिरौलीकला थाना पुलभट्टा व बल्लू दा निवासी शांतिपुर थाना पन्तनगर मौके से फरार हो गये। पकड़ने वाली टीम में थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट, उप निरीक्षक पवन जोशी, मुख्य आरक्षी धरमवीर ,आरक्षी ललित कुमार, महेन्द्र सिंह, चरण सिंह, फिरोज खान, रक्षी मनोज मेहरा शामिल हैं।

0 Response to "पढिए: पुलभट्टा पुलिस की बड़ी कार्यवाही,554 ग्राम चरस के साथ एक ,व सट्टे की खाई बाडी करते दो दबोचे।"
एक टिप्पणी भेजें