राजीव कुमार सक्सेना
नानकमत्ता: नगर ने समीपवर्ती राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सिद्धा के प्रांगण में सपनों की उड़ान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत चेयरमैन प्रेम सिंह टुरना रहे । कार्यक्रम में संबोधन करते हुए चेयरमैन प्रेम सिंह टुरना ने विद्यालयों के हित में कार्य करते रहने का आश्वासन दिया। जिनके द्वारा समूह गान में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली ग्राम सिद्धा की छात्र-छात्राओं तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली उच्च प्राथमिक विद्यालय तपेड़ा की छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया । तथा राजकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक सिद्धा के प्रांगण में मिट्टी पटान का कार्य कराने का भी आश्वासन दिया । सपनों की उड़ान कार्यक्रम में सम्मिलित सभी बच्चों के लिए फल वितरण किया गया। कार्यक्रम के संयोजक न्याय पंचायत समन्वयक जसोद सिंह मेहता ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा सपनों का चित्र, कुर्सी दौड़ कविता पाठ, टीएल एम प्रदर्शन ,विज्ञान मॉडल आदि का प्रदर्शन किया । इस अवसर पर उच्च प्राथमिक विद्यालय सिद्धा के प्रधानाध्यापक राधे सिंह राणा प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष दिनेश सिंह प्राथमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष राजीव चौहान जूनियर हाई स्कूल मटिहा से रमाकांत आचार्य , प्रधानाध्यापक गुरुसरन सिंह, उच्च प्राथमिक ,,के प्रधानाध्यापक सोबरन सिंह राणा , सूूरज सक्सेना, उच्च प्राथमिक तपेड़ा के प्रधानाध्यापक दयाशंकर शर्मा खमरिया के प्रधानाध्यापक नवीन पांडे नरेश सिंह राणा, शिव सिंह बिष्ट, श्रीमती मनजीत कौर आदि मौजूद रहे ।
0 Response to " "
एक टिप्पणी भेजें