पढिए: वारंटीयो के खिलाफ पुलभट्टा पुलिस का अभियान जारी, बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच वारंटी पकडे।
पुलभट्टा: जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केनिर्देशन में जनपद में वांछित वारण्टीयो की गिरफ्तारी को चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने वांछित वारण्टीयो को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया है।
थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि अलग-अलग मामलों में वांछित चल रहे पांच वारंटीयो को को गिरफ्तार किया गया है जिनमें राजेन्द्र सिह पुत्र बलविन्दर सिह निवासी सिरसा नहर बरा थाना पुलभट्टा धारा- 60 आबकारी अधिनियम में वांछित व फईम पुत्र सबिर निवासी ग्राम शहदौरा धारा- 135 बिधुत अधिनियम में वांछित तथा सुरजीत सिह उर्फ माणी पुत्र गुरुचरण सिह निवासी डबरीफार्म शहदौरा धारा 60 आबकारी अधिनियम में वांछित, व कासिम अली पुत्र शरौब निवासी फारुख गोटिया वार्ड नम्बर 19 सिरौलीकला थाना पुलभट्टा धारा-380/411 में वांछित तथा वेदप्रकाश उर्फ नन्हे पुत्र झुन्नी लाल निवासी सुतईया थाना पुलभट्टा जनपद उधमसिहनगर धारा- 60 आबकारी अधिनियम में न्यायालय से वांछित चल रहे थे। सभी वांछित वारंटीओं को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है।टीम में थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट , उप निरीक्षक पवन जोशी , सुरेन्द्र सिह रिंगवाल, दीपा अधिकारी , प्रताप सुयाल मुख्य आरक्षी आदर्श कुमार , रविकान्त शुक्ला , आरक्षी गजेन्द्र , ललित चौधरी , मेहन्द्र सिह , शामिल हैं।
0 Response to "पढिए: वारंटीयो के खिलाफ पुलभट्टा पुलिस का अभियान जारी, बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच वारंटी पकडे।"
एक टिप्पणी भेजें