
रुद्रपुर: देश के महामहिम उप राष्ट्रपति का पंतनगर विश्वविद्यालय में भ्रमण कार्यक्रम सकुशल संपन्न।
पंतनगर एयरपोर्ट पर राज्यपाल व जिला अधिकारी, के साथ एस एसपी ने किया स्वागत।
रुद्रपुर: देश के महामहिम उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ का पंतनगर विश्वविद्यालय का भ्रमण कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न हुआ। उनका एयरपोर्ट पर राज्यपाल व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। उसके पश्चात महामहिम द्वारा पंतनगर विश्व विद्यालय का भ्रमण किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना कृष्ण कुमार वी. के जिलाधिकारी उदयराज सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ० मंजुनाथ टी सी व पुलिस व प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद रहे ।
0 Response to "रुद्रपुर: देश के महामहिम उप राष्ट्रपति का पंतनगर विश्वविद्यालय में भ्रमण कार्यक्रम सकुशल संपन्न।"
एक टिप्पणी भेजें