रुद्रपुर । नानकमत्ता पुलिस ने लूट के दो आरोपियों को मुठभेड़ में दबोचा, लूटी गई ज्वेलरी, अवैध हथियार बरामद किए।
आरोपियों पर हत्या लूट चोरी के कई मुकदमे उत्तर प्रदेश में हैं पंजीकृत ।
राजीव कुमार सक्सेना
रुद्रपुर । बीती रात नानकमत्ता पुलिस की दो कुख्यात बदमाशों से हुई मुठभेड़ में दोनों बदमाश घायल हो गए जिन्हें पुलिस की टीम ने दबोच लिया दोनों के कब्जे से अवैध हथियार तथा लूटी गई ज्वेलरी भी बरामद हुई है। दोनों घायल बदमाशों को पुलिस ने उपचार के लिए चिकित्सालय भर्ती कराया जहां से उपचार के उपरांत दोनों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
शनिवार को जनपद उधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बीते दिवस नानकमत्ता में बदमाशों द्वारा एक घर में घुसकर की गई लूट की घटना का खुलासा करते हुए बताया कि बीती रात नानकमत्ता पुलिस की दो कुख्यात बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई दोनों बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर किया पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगने से दोनों घायल हो गए जिसे नानकमत्ता पुलिस ने मौके पर ही दबोच लिया, पुलिस ने दोनों के कब्जे से अवैध हथियार कारतूस के साथ ही ज्वेलरी भी बरामद की है। पकड़े गए दोनों बदमाशों ने अपना नाम अली जमा निवासी शहजानपुर उत्तर प्रदेश तथा दूसरे ने अपना नाम जुबेर निवासी बरेली उत्तर प्रदेश बताया है दोनों आरोपियों ने बताया कि उनके द्वारा अपने साथियों की मदद से बीती 9 फरवरी को नानकमत्ता के वार्ड नंबर तीन निवासी रईस अहमद के घर में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों पर हत्या लूट चोरी के कई मुकदमे उत्तर प्रदेश में पंजीकृत हैं, पुलिस लूट की घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की तलाश में जुटी है जो जल्द ही पकड़े जाएंगे।
बता दे कि बीते दिवस देर शाम को नगर के वार्ड नम्बर तीन निवासी स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारी रईश अहमद के घर में घुसकर तीन अज्ञातो द्वारा धारदार हथियारो के बल पर घर की अलमारी में रखी लाखों रुपयो की सोने की ज्वेलरी को लूट कर वारदात को अन्जाम दिया था। बदमाशो में से एक ने रईस अहमद की पत्नी के सीने पर चाकू रखकर मुंह मे कपड़ा ठूंसकर पास मे ही पड़े स्वेटर से उनके मुंह के ऊपर ढक दिया और अलमारी मे रखे सोने के जेवरात नगदी लेकर दरवाजे बन्द करके भाग गये थे । पुलिस ने पीडीत की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरु की थी।

0 Response to "रुद्रपुर । नानकमत्ता पुलिस ने लूट के दो आरोपियों को मुठभेड़ में दबोचा, लूटी गई ज्वेलरी, अवैध हथियार बरामद किए। "
एक टिप्पणी भेजें