वार्ड के लोगों ने उप जिला अधिकारी से शिकायत कर मार्ग सुचारु कराने की मांग की।
राजीव कुमार सक्सेना ।
नानकमत्ता । नगर पंचायत ने सफाई कर्मचारियों से यहां दहला रोड पर नाली सफाई के नाम पर रास्ते से सटी नाली से हियूम पाइप निकाल देने से लोगों का आवागमन बाधित कर दिया । वार्ड के लोगों द्वारा इसकी शिकायत सितारगंज के उप जिला अधिकारी से करते हुए रास्ता सुचारु कराने की मांग की है।
बता दे कि सोमवार को नगर पंचायत नानकमत्ता के द्वारा वार्ड नम्बर छह में दहला मार्ग पर नाली की सफाई कराने के नाम पर यहां वार्ड वासियों के घरों को आने जाने वाले मार्ग से सटी नाली में पड़े हियूम पाइप को निकाल दिया हैं जिससे यहा के लोगों को अपने घरों में आने जाने में भारी दिक्कते उतपन्न हो रही है। यहा के लोगों ने इसकी शिकायत सितारगंज के उप जिला अधिकारी से फोन पर करते हुए मार्ग को सुचारु कराने की मांग की है,लोगों का आरोप हैं कि नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी द्वारा यू तो नगर की साफ सफाई पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जबकि अपनी मनमानी कर वार्ड के लोगों का उत्पीड़न किया जा रहा है, लोगों का कहना हैं की नगर पंचायत द्वारा साफ सफाई का हर माह यूजर चार्ज वसूला जाता हैं लेकिन सफाई के नाम पर एक ढेला भी काम नहीं हो रहा हैं, यहां तैनात अधिशासी अधिकारी द्वारा कभी भी वार्डो में जाकर साफ सफाई का निरीक्षक नहीं किया जाता हैं केवल साहब सीट पर बैठकर ही अपने कार्यो की इतिश्री की जा रही है।जिससे लोगों में भारी आक्रोश है।
0 Response to "नानकमत्ता । नगर पंचायत ने नाली में पडे हियूम पाइप निकाले , घरो का आवागमन किया वाधित।"
एक टिप्पणी भेजें