इटली भेजने के नाम पर ठग ने पीडित से ठग लिए छह लाख रुपये ।
नानकमत्ता । पुलिस ने पीडित की तहरीर पर विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले एक ठग के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम कैथुलिया निवासी सुखविन्दर सिंह पुत्र करनैल सिह ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया हैं की उसे ग्राम कैथली निवासी राज सिंह उर्फ रफतार पुत्र गुरनाम सिंह ने इटली विदेश भेजने के नाम पर उचे उचें सपने दिखाकर अपनी बातों के झासे में लिया, तथा अपनी बातों में विश्वास दिलाया की वह उसे विदेश भेज कर वहां वीजा दिला देगा, इतना ही नहीं आरोपी मे पीडित से अपने बैंक के खाते में ढाई लाख रुपये (2,50000) जमा करा लिए। पीडित ने उपरोक्त रकम अपनी बहन के खाते से ठग के खाते में जमा क किये , ठग ने पीडित को बताया कि उसका इटली जाने के लिए वीजा आने वाला है। जिसके लिए साढे तीन लाख रूपयों की मांग की गयी तो पीड़ित के पिता करनैल सिंह ने उक्त ठग को साढे तीन लाख (3,50000) रूपयें नगद दिये गये, । पीड़ित ने तहरीर में कहा हैं की ठग से विदेश जाने वाले वीजे की मांग की गयी, तो आज कल कर टाल मटोल करने लगा। पीडीत ने अपनी रकम वापस मांगी तो ठग उसे जान से मारने की धमकी तथा गाली गलौच करने लगा।ठग ने पीडित के साथ छह लाख रुपये की ठगी की गयी , जब पंचायत में बुलाकर रकम वापस मांगी तो आरोपी व उसका भाई सूरज सिंह फावडा उठाते हुए मारने को उतारू होते हुए व जान से मार देने की धमकियां दी, पुलिस ने पीडित की तहरीर के आधार पर ठग व उसके भाई के विरुद्ध, धोखाधड़ी की धारा 420,504,506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
0 Response to "नानकमत्ता पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले ठग व भाई के विरुद्ध दर्ज किया धोखाधड़ी का मुक़दमा ।"
एक टिप्पणी भेजें