
पढिए। लोहाघाट थाने का वांछित नशा तस्कर बूटा सिंह को नानकमत्ता पुलिस ने 80 ग्राम हेरोइन स्मैक के साथ दबोचा ।
पकड़े गए नशा तस्कर के विरुद्ध आठ अभियोग पंजीकृत है।
कुख्यात नशा तस्कर चमकौर सिंह उर्फ चमकी को पुलिस पूर्व में ही गिरफ्तार कर भेज चुकी है जेल।
राजीव कुमार सक्सेना
नानकमत्ता । नशे के विरुद्ध छेडे गये अभियान के तहत पुलिस की टीम ने एक नशा कारोबारी को भारी मात्रा में लाखों रुपए कीमत के मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है।
सोमवार को जनपद उधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया की नानकमत्ता थाना अध्यक्ष उमेश कुमार के नेतृत्व में नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में पैदल गश्त व पेट्रोलिंग किए जाने हेतु कई टीमें गठित की गई थी, इसी क्रम में पुलिस टीम ने ग्राम बिचई में चेकिंग व पेट्रोलिंग की कार्यवाही की जा रही थी , तभी टीम को सूचना प्राप्त हुई कि एक नशा तस्कर बूटा सिंह जो जनपद चंपावत के लोहाघाट थाने से वांछित चल रहा है, जो अपने गांव में आया हुआ है। सूचना पर पुलिस टीम ने तत्काल गांव को चारों ओर से घेरकर कार्यवाही की गई तो कुख्यात नशा तस्कर बूटा सिंह पुत्र दलीप सिंह निवासी ग्राम हरैया बिचई को लगभग 80 ग्राम अवैध स्मैक( हीरोइन)के साथ गिरफ्तार किया गया,आरोपी ने पूछताछ करने पर बताया कि जब से पुलिस ने नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की है तो वह कुछ समय के लिए राजस्थान भाग गया था और अभी कुछ समय पहले ही वहां से वापस आया था। आरोपी के विरुद्ध आठ अपराधी अभियोग पंजीकृत हैं। पकड़ने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक संजय सिंह अपर उप निरीक्षक कृपाल सिंह, मुख्य आरक्षी अजीत सिंह, सिपाही प्रकाश आर्या, धनराज सिंह, शुभम सैनी, महिला सिपाही बबीता शामिल है।
पकड़ा गया नशा तस्कर कुख्यात नशा तस्कर चमकौर सिंह उर्फ चमकी का हैं पार्टनर।
नानकमत्ता । लाखो रुपये कीमत की हीरोइन के साथ पकड़ा गया आरोपी बूटा सिंह पुत्र दलीप सिंह निवासी ग्राम हरैया बिचई तराई में स्मैक का नशा कारोबार फैलाने वाले नशा तस्कर चमकौर सिंह उर्फ चमकी का पार्टनर है। जिसने नानकमत्ता क्षेत्र में सबसे पहले स्मैक का नशा फैलाया। आरोपी ने पहाड़ी जनपदों के नशा तस्करों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी है। पुलिस स्मैक बेचने वाले फरार नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही जल्द अमल में लाई जाएगी।
0 Response to "पढिए। लोहाघाट थाने का वांछित नशा तस्कर बूटा सिंह को नानकमत्ता पुलिस ने 80 ग्राम हेरोइन स्मैक के साथ दबोचा ।"
एक टिप्पणी भेजें