
नानकमत्ता । नगर पंचायत नानकमत्ता की घोर लापरवाही से नगर में नहीं कराई जा रही फॉगिंग।
नगर में मच्छरों का प्रकोप बढ़ने से डेंगू मलेरिया का बढ़ा खतरा।
राजीव कुमार सक्सेना
नानकमत्ता । नगर की नालियों में पनप रही गन्दगी में पैदा हो रहे मच्छरों का प्रकोप इस कदर बढ़ रहा हैं जिससे नगरवासियो के स्वास्थ्य पर खतरा मंडरा रहा है लेकिन बढते मच्छरों के प्रकोप से नगर पंचायत को मानो कोई लेना देना नहीं हैं, अपनी घोर लापरवाही के चलते नगर पंचायत द्वारा ना तो नगर में गन्दगी से वबज रही नालियों की सफाई कराई जा रही हैं, और ना ही मच्छरों से बचाओ को नगर में कीटनाशक की फॉगिंग कराई जा रही है। जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर खतरा मंडरा रहा है, नगर में बढ़ते मच्छरों के प्रकोप से लोगों के स्वास्थ्य व डेंगू मलेरिया जैसी बीमारियां फैलने की आशंका बनी हुई है। लेकिन यहा तैनात अधिशासी अधिकारी को नगर वासियो के स्वास्थ्य से मानो कोई लेना देना नहीं हैं। अधिशासी अधिकारी की घोर लापरवाही का यहा तैनात सफाई कर्मचारी भी जमकर लाभ उठा रहे हैं। जबकि नगर पंचायत द्वारा नगर की साफ सफाई के नाम पर सरकारी धन का खूब दुरुपयोग कर सरकार को चूना लगाया जा रहा है।
सरकार के आदेशों की क्या खूब धज्जिया उडा रहा हैं नगर पंचायत नानकमत्ता ।
नानकमत्ता । प्रदेश के मुख्यमंत्री ने डेंगू पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि नियमित फॉगिंग के साथ ही डेंगू से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए। इसके साथ उन्होंने ग्रीष्मकाल में प्रदेश में बिजली और पानी की सुचारू आपूर्ति रखने के निर्देश भी दिये हैं। इसके बाद भी नगर पंचायत नानकमत्ता के कानो में जूह तक नहीं रेग रही हैं, जिसकी घोर लापरवाही के चलते नगर में मच्छरों से बचाओ के लिए पंचायत द्वारा फॉगिंग नहीं कराई जा रही है।
0 Response to "नानकमत्ता । नगर पंचायत नानकमत्ता की घोर लापरवाही से नगर में नहीं कराई जा रही फॉगिंग।"
एक टिप्पणी भेजें