
रुद्रपुर । किच्छा व खटीमा पेट्रोल पंप पर डकैती करने वाले शातिर गिरोह का हुआ भंडाफोड़।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस टीम की बदमाशों से हुई मुठभेड़ , पांच बदमाश गिरफ्तार।
मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली, उपचार को चिकित्सालय में किया भर्ती।
बदमाशों से घटना में प्रयुक्त दो तमंचे 315 बोर व दो कारतूस ,नगदी , मोटर साइकिल बरामद।
राजीव कुमार सक्सेना
रुद्रपुर । बीती 25 अप्रैल की रात्रि में कोतवाली खटीमा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले झनकट में स्थित गुरु नानक पैट्रोल पंप तथा 26 अप्रैल 2025 की रात्रि में ही कोतवाली किच्छा के अंतर्गत आने वाले लालपुर एम ए फ्यूल पेट्रोल पर मोटर साइकिलों पर सवार छह: व्यक्तियों ने पैट्रोल पम्प के कर्मियों से तमन्चे के बल पर उनसे रूपये 27,000/ तथा रूपये 29,800/ रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया था। मामले में घटना की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियो के विरुद्ध कोतवाली खटीमा में धारा 310(2) बीएनएस तथा कोतवाली किच्छा पर धारा 310(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।
इस घटना का संज्ञान लेते है जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने घटना के खुलासे के लिए किच्छा तथा खटीमा से सयुक्त टीम का गठन किया, टीम ने मुखबिर की सूचना ने आधार पर साहिल पुत्र जगबीर निवासी फाजिलपुर पोस्ट ऑफिस फाजिलपुर थाना सेक्टर 27 जिला सोनीपत व मोहित पुत्र श्री शिव नारायण सिंह निवासी गड़ी बोर थाना अरुण स्टेट जिला रोहतक,तथा राहुल पुत्र राजेंद्र निवासी सीतावली थाना मुहाना जिला सोनीपत,हरेंद्र उर्फ बिट्टू पुत्र हुकुमचंद निवासी फाजिलपुर थाना सेक्टर 27 सोनीपत,व सूरज उर्फ माफिया पुत्र सोनू उर्म 22 वर्ष निवासी ग्राम सिटावली थाना मोहाणा जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया,जिनके पास से लूटी गयी रकम कुल 34000/ रूपये मय घटना में प्रयुक्त दो तमंचों मय कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त चोरी की मोटर साइकिल बरामद की है।अभियुक्तों द्वारा अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये पुलिस टीम पर फायर किया गया । पुलिस की जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त सूरज उर्फ माफिया पुत्र सोनू निवासी ग्राम सिटावली थाना मोहाणा जिला सोनीपत हरियाणा को बाद पुलिस मुठभेड घायल हो गया जिसे घायल अवस्था में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानकमत्ता लाया गया । अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को पुलिस की दबिश जारी।
0 Response to "रुद्रपुर । किच्छा व खटीमा पेट्रोल पंप पर डकैती करने वाले शातिर गिरोह का हुआ भंडाफोड़।"
एक टिप्पणी भेजें