
देहरादून: बद्री-केदार मंदिर समिति अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से शिष्टाचार भेंट की।
देहरादून: श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने राज्य के संस्कृति और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने मंत्री से आशीर्वाद लिया और चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की।
बैठक के दौरान हेमंत द्विवेदी ने बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम की यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के ठहरने, मार्गों की स्थिति और अन्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी। सतपाल महाराज ने विश्वास जताया कि हेमंत द्विवेदी पूरी ईमानदारी और समर्पण से अपने पद की जिम्मेदारी निभाएंगे और यात्रा को सफल बनाने में अहम भूमिका अदा करेंगे।
मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित, सुगम और सुविधाजनक यात्रा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है और मंदिर समिति की भूमिका इसमें बेहद महत्वपूर्ण है।
0 Response to "देहरादून: बद्री-केदार मंदिर समिति अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से शिष्टाचार भेंट की।"
एक टिप्पणी भेजें