
नानकमत्ता ।कार व वाइक की आमने सामने से हुई भिडंत में वाईक सवार की मौत।
मौके पर पहुंची पुलिस ने वाइक सवार के शव व दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लिया।
नानकमत्ता । बाइक तथा कार की भिड़ंत में बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी, घटनाकर कार चालक वाहन छोड़ मौके से फरार हो गया, मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक सवार के शव तथा क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है।
सोमवार को पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देर शाम थाना क्षेत्र के ग्राम पचपेड़ा भट्ट मोड हाईवे पर कार संख्या UK03 TA 6664 की मोटरसाइकिल संख्या UK06 BH2940 से आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई घटना में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई घटना कर कार चालक वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गया, इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची 112 पुलिस द्वारा मृतक के शव व मौके पर पड़े क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लिया गया है। मृतक बाइक सवार के पास से पुलिस को एक आधार कार्ड बरामद हुआ है जिसमें रामनक्षत्र पुत्र चुन्नीलाल निवासी प्रतापपुर नंबर 4 जोगीठेर नगला,नौसर लिखा है जिससे मृतक की पहचान रामनक्षत्र से लगाई जा रही है। पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है मृतक का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।
0 Response to "नानकमत्ता ।कार व वाइक की आमने सामने से हुई भिडंत में वाईक सवार की मौत।"
एक टिप्पणी भेजें