नानकमत्ता ।पुलिस ने अवैध स्मैक के साथ किया आरोपी को गिरफ्तार ।
नानकमत्ता । नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत चौकी पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है।
सोमवार को पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना अध्यक्ष उमेश कुमार के नेतृत्व में नशा तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत प्रतापपुर चौकी पुलिस ने चेकिंग के दौरान ग्राम सुन्दर नगर तिराहे पर टावर के पास रोड के किनारे से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया हैं जिसकी तलाशी लेने पर कब्जे से प्लास्टिक की पारदर्शी पन्नी के अन्दर- से 10.95 ग्राम स्मैक बरामद हुई हैं, पूछताछ में पकड़े गये आरोपी ने अपना नाम सर्वजीत सिह उर्फ करन पुत्र मलकीत सिह निवासी मोहम्मदगंज सुन्दरनगर बताया हैं, आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह स्मैक हरदीप सिह निवासी ग्राम दहला पिपलिया पिस्तौर नानकमत्ता से लेकर आता है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध धारा -8/ 21 नारकोटिक के तहत अभियोग दर्ज कर आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया है। पकड़ने वाली पुलिस टीम में प्रतापपुर चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक राजेंद्र पंत, सिपाही राजकुंवर,दीपक कुमार शामिल हैं।
0 Response to "नानकमत्ता ।पुलिस ने अवैध स्मैक के साथ किया आरोपी को गिरफ्तार ।"
एक टिप्पणी भेजें