-->

 समाचार एवं विज्ञापन के लिए पढ़ते रहिए उत्तराखंड की चिंगारी 

नानकमत्ता । महाविद्यालय में नशा मुक्त भारत अभियान की पाँचवीं वर्षगांठ पर शपथ ग्रहण एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

नानकमत्ता । महाविद्यालय में नशा मुक्त भारत अभियान की पाँचवीं वर्षगांठ पर शपथ ग्रहण एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

नानकमत्ता । नशा मुक्त भारत अभियान की पाँचवीं वर्षगांठ पर शपथ ग्रहण एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

      मंगलवार को नगर के महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय नानकमत्ता, ऊधम सिंह नगर में नशा मुक्त भारत अभियान की पाँचवीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में शपथ ग्रहण कार्यक्रम एवं निबंध प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना एवं समाज में नशा मुक्ति का संदेश फैलाना था।कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर अंजला दुर्गापाल के उद्घाटन संबोधन से हुई। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि नशे की लत युवाओं को कमजोर बनाती है तथा परिवार और समाज दोनों पर नकारात्मक प्रभाव डालती है। उन्होंने अभियान के पाँच वर्ष पूरे होने पर इसकी उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए युवाओं की सक्रिय भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। इसके बाद सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों ने नशामुक्त जीवन जीने की सामूहिक शपथ ली।शपथ ग्रहण के पश्चात “नशा मुक्त भारत: युवाओं की भूमिका” विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। ।कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ. निशा ने बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान की पाँचवीं वर्षगांठ महाविद्यालय के लिए गर्व का विषय है। कार्यक्रम के सह-समन्वयक डॉ. शशि प्रकाश ने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों में जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें सकारात्मक व्यक्तित्व एवं जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित करते हैं।इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक—प्रो. मृत्युञजय शर्मा, डॉ. ममता सुयाल, डॉ. निवेदिता, डॉ. उमेश जोशी, डॉ. चम्पा, डॉ. स्वाति पंत, डॉ. ललित बिष्ट, डॉ. रवि जोशी, डॉ. दर्शान सिंह मेहता, डॉ. मीनाक्षी, डॉ. मंजुलता, डॉ. निशा परवीन, डॉ. आशा गहड़िया, श्रीमती संगीता,  महेश कन्याल,  रामजदिश,  विपिन थप्पा,  सुनील तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

0 Response to "नानकमत्ता । महाविद्यालय में नशा मुक्त भारत अभियान की पाँचवीं वर्षगांठ पर शपथ ग्रहण एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article