
हरिओम सिंह राणा हत्याकांड मामले में पुलिस ने चौदह लोगों को पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए चिन्हित किया ।
हरिओम सिंह राणा हत्याकांड मामले में पुलिस ने चौदह लोगों को पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए चिन्हित किया ।
नानकमत्ता: हरिओम सिंह राणा हत्याकांड के खुलासे के प्रयास को पुलिस ने जांच की दिशा को बदल दिया। पुलिस ने मृतक हरिओम सिंह के करीबी लगभग एक दर्जन से अधिक लोगो को चिन्हित कर उनका जांच परीक्षण कराने की तैयारी की है।
बीते 19 दिसंबर 2020 को घर से गायब ग्राम खैराना निवासी हरिओम सिंह राणा का शव पुलिस ने 20 दिसंबर को किशनपुर घाट नानक सागर डाम के जलाशय से बरामद किया था। वहीं पुलिस ने मृतक हरिओम सिंह राणा की वहन नीलम राणा की तहरीर पर दर्ज कराई गई गुमशुदगी को हत्या की धाराओं में परिवर्तित कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी थी। हरिओम सिंह राणा हत्याकांड के खुलासे के प्रयास में एसओजी, एसटीएफ की टीम पुलिस के साथ विभिन्न बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर चुकी है। वहीं अब तक इस मामले में पुलिस ने दर्जनों लोगों से पूछताछ की है। थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस हरिओम सिंह राणा के हत्याकांड के खुलासे के लिए पूरी तरह से प्रयास में जुटी हुई है। बताया कि पुलिस लगभग चौदह लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की तैयारियां कर रही है। जिसके लिए पुलिस ने चौदह लोगों को चिन्हित किया है। पुलिस को उम्मीद है कि पॉलीग्राफ टेस्ट से हरिओम सिंह राणा हत्याकांड के खुलासे को कुछ जानकारी हासिल हो सकती है। इससे पूर्व पुलिस हरिओम सिंह राणा के मोबाइल फोन को चंडीगढ़ फॉरेंसिक लैब में परीक्षण हेतु भेज चुकी है
हरिओम सिंह हत्याकांड की जांच लगातार जारी है: एस .ओ कमलेश भट्ट।
पुलिस हरिओम सिंह राणा हत्याकांड के खुलासे के प्रयास में दिन रात तफ्तीश में जुटी है, पुलिस के साथ एसओजी टीम के जवान तथा एसटीएफ टीम मामले की तफ्तीश में शामिल है। पुलिस हरिओम सिंह राणा हत्याकांड के मामले में किसी प्रकार की ढील नहीं बरत रही है। पुलिस की तफ्तीश लगातार जारी है।
0 Response to "हरिओम सिंह राणा हत्याकांड मामले में पुलिस ने चौदह लोगों को पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए चिन्हित किया । "
एक टिप्पणी भेजें