
अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण से उत्साहित राम भक्तों ने निकाली नगर में जन जागरूकता यात्रा।
अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण से उत्साहित राम भक्तों ने निकाली नगर में जन जागरूकता यात्रा।
नानकमत्ता : अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर राम मंदिर निर्माण कार्य प्रारंभ कराए जानेे से उत्साहित राम भक्तों द्वारा नगर में पैदल तथा मोटरसाइकिल पर भगवा हाथ में लेकर जन जागरूकता यात्रा निकाली गई । यात्रा समापन के पश्चात खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया।
शुक्रवार को कार्यक्रम संयोजक एवं मंडल अभियान प्रमुख बलविंदर सिंह तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों के नेतृत्व में नगर में अयोध्या में कराए जा रहे श्री राम जन्मभूमि पर राम मंदिर निर्माण से उत्साहित राम भक्तों ने भगवा झंडा हाथों में लेकर नगर में पैदल तथा मोटरसाइकिल पर जन जागरूकता यात्रा का आयोजन किया। नगर के गुरुद्वारा मार्ग पर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के प्रांगण से प्रारंभ राम भक्तों की यात्रा शुरू होकर नगर के विभिन्न वार्डों से होती हुई नगर के मुख्य चौराहे से बिजली कॉलोनी तक आरंभ की गयी। आयोजित यात्रा का समापन सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में किया गया। इसके उपरांत प्रांगण में खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। इस मौके पर सह प्रांत कारवांह श्रीपाल राणा, विभाग कारवाह नरेश ओली, जिला प्रचारक नरेंद्र, खण्ड कारवाह पवन बिन्द , खण्ड प्रचारक अभिषेक, मण्डल अभियान प्रमुख बलविंदर सिंह , निखिल मित्तल, सुरेश जोशी, पियूष गुप्ता, कैलाश जोशी, शिवपाल चौहान , दीप आर्या, मनिन्दर गुलाटी , नकुल भट्ट, मन्नू चौहान , विशाल गोयल , सुमित अग्रवाल, सहित आदि मौजूद थे।
0 Response to "अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण से उत्साहित राम भक्तों ने निकाली नगर में जन जागरूकता यात्रा।"
एक टिप्पणी भेजें