
नानकमत्ता पुलिस ने 25 लीटर शराब के साथ महिला को पकड़ा : मुकदमा दर्ज ।
राजीव कुमार सक्सेना।
नानकमत्ता: मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने महिला को अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी महिला के विरुद्ध पुलिस न लॉकडाउन उल्लंघन के साथ ही आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया।
मुखबिर की द्वारा पुलिस को सूचान दी गयी की एक महिला अवैध कच्ची शराब की तस्करी करने की फिराक में है। सूचना के आधार पर थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट के निर्देश पर पुलिस की एक टीम ने थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम झनकट पचपेड़ा भट्ठा के पास से एक महिला को गिरफ्तार किया महिला के पास से पुलिस को 25 लीटर कच्ची शराब बरामद की । पूछताछ में महिला ने अपना नाम आशा कौर पत्नी कक्का सिंह निवासी झनकट बताया । आरोपी महिला के विरुद्ध पुलिस ने लॉकडाउन उल्लंघन एवं आबकारी अधिनियम की धारा 60के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया । पुलिस टीम में उप निरीक्षक नवीन बुधानी , सिपाही हेम फुलारा व महिला सिपाही कलमा दुग्त्याल शामिल थे ।
0 Response to "नानकमत्ता पुलिस ने 25 लीटर शराब के साथ महिला को पकड़ा : मुकदमा दर्ज । "
एक टिप्पणी भेजें