एसओ कमलेश ने ऑपरेशन हौसला के तहत40 बेहद गरीब परिवारों को कच्चा राशन मुहैया कराया।
राजीव कुमार सक्सेना।
नानकमत्ता: गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को थाना अध्यक्ष ने ऑपरेशन हौसला के तहत कच्चा राशन उन तक पहुंच कर मुहैया कराया। तथा संकट की इस घड़ी में पुलिस सहयोग का हौसला बंधाया।
शनिवार को थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने ऑपरेशन हौसला के तहत सरकारी वाहन में कच्चा राशन रखबाकर गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे बेहद गरीब परिवारों को राशन उपलब्ध कराया। थाना अध्यक्ष ने नगर के दहला मार्ग पर झुग्गी झोपड़ियों में रह रहे परिवारों व गुरुद्वारा मार्ग पर बाऊली साहिब के आसपास रह रहे गरीब परिवार सहित 40 परिवारों को कच्चा राशन वितरण किया गया। इस दौरान थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने कहा कि कोरोना काल के इस समय में अपने अपने घरों में रहे , भीड़भाड़ वाली जगहों में ना जाएं। मास्क का प्रयोग करें। नानकमत्ता पुलिस संकट की घड़ी में आपके साथ है। इधर दो लोगो को ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत पड़ने पर थाना अध्यक्ष ने उन्हें थाने से ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराते हुए बीमारी से ग्रसित पीड़ित को खटीमा के निजी चिकित्सालय में भर्ती करवाया।
0 Response to "एसओ कमलेश ने ऑपरेशन हौसला के तहत40 बेहद गरीब परिवारों को कच्चा राशन मुहैया कराया।"
एक टिप्पणी भेजें