नानकमत्ता पुलिस ने तीस लीटर शराब के साथ तस्कर दबोचा।
नानकमत्ता:मोटरसाइकिल पर लादकर तस्करी को ले जाई जा रही अवैध कच्ची शराब के साथ पुलिस ने तस्कर को दबोच लिया। बरामद शराब को कब्जे में लेकर तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को पुलिस ने सीज किया है वही आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया है।
नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने प्रतापपुर चौकी के पास चैकिंग के दौरान सामने से आ रही मोटरसाइकिल को रुकने का इशारा किया तो मोटरसाइकिल पर सवार ने पुलिस को देख भागने का प्रयास किया, जिसे पुलिस ने मौके पर ही दबोच लियाा। तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपी की मोटरसाइकिल पर लदी रबर की ट्यूब में भरी 30 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को सीज कर दिया । पूछताछ मेंं आरोपी ने अपना नाम मनजीत सिंह पुत्र कृपाल सिंह निवासी जोगी ढेर प्रतापपुर बताया है। पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60/72 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।पुलिस टीम में , थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट, उप निरीक्षक नवीन बुधानी, सिपाही प्रकाश बिष्ट, अरविंद कुमार शामिल है।
0 Response to "नानकमत्ता पुलिस ने तीस लीटर शराब के साथ तस्कर दबोचा।"
एक टिप्पणी भेजें