कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
राजीव कुमार सक्सेना।
नानकमत्ता:- दुकान खोलकर कोविड-19 कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत किया है। जिन्हें पुलिस ने निजी मुचलके पर जमानत पर रिहा कर दिया।
रविवार को उप निरीक्षक नवीन बुधानी क्षेत्र में गश्त पर थे इसी दौरान ग्राम साधूनगर रोड सिसई खेड़ा निवासी गुरदयाल सिंह उर्फ ज्ञानी पुत्र कश्मीर सिंह को परचून की दुकान खोलकर कार्य करते हुए गिरफ्तार कर लिया। जबकि नानकमत्ता के गुरुद्वारा रोड वार्ड नंबर 3 निवासी राजेंद्र सिंह पुत्र तारा सिंह को टेलरिंग का दुकान का शटर खोलकर कार्य करते गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए दोनों आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने धारा 188, 269, आपदा प्रबंधन की धारा 51(ख) , तथा महामारी अधिनियम धारा (3) के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है। जिन्हें पुलिस ने निजी मुचलके पर जमानत पर रिहा कर दिया।
0 Response to "कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।"
एक टिप्पणी भेजें