नानकमत्ता: मातृ दिवस पर नगर के खीमा जोशी मेमोरियल कान्वेंट स्कूल द्वारा बच्चों को ऑनलाइन प्रतियोगिता कराई गयी। आयोजित प्रतियोगिता में सैकड़ों बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
रविवार को केजेएम कॉन्वेंट स्कूल द्वारा मातृ दिवस के उपलक्ष में ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की गयी । आयोजित प्रतियोगिता में बच्चों द्वारा ऑनलाइन प्रतिभाग किया गया। आयोजित प्रतियोगिता में बच्चों सुंदर सुंदर चित्र कलाओं का प्रदर्शन किया। तथा बनाई गई कलाकृतियों पर सुंदर रंग उकेरे । ऑनलाइन प्रतियोगिता का,प्रधानाचार्य एवं उप प्रधानाचार्य द्वारा अवलोकन किया गया ।तथा व्हाटसअप के माध्यम से प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बच्चों कोप्रथम, द्वितिय, तृतीय स्थान दिए गये । स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को विद्यालय खुलने पर पुरस्कृत किया जाएगा। ऑनलाइन प्रतियोगिता के दौरान विद्यालय प्रबंधक कैलाश चंद्र जोशी द्वारा कोविड--19 को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा दी गई गाईडलाइन का पालन करने का अनुरोध किया गया । मातृ दिवस की शुभकामनाएं दी। प्रधानाचार्य , महेश जोशी व उप प्रधानाचार्य पीयूष गुप्ता , द्वारा बच्चों द्वारा बनाये गए सुंदर सुंदर चित्र की सराहना की ।
0 Response to "मातृ दिवस पर केजेएम कान्वेंट स्कूल के बच्चों ने ऑनलाइन प्रतियोगिता में चित्रों पर उकेरे उत्साह के रंग। "
एक टिप्पणी भेजें