मिशन हौसला के तहत छ: परिवारों को एसओ कमलेश भट्ट ने कच्चा राशन वितरण किया
राजीव कुमार सक्सेना।
नानकमत्ता:- मिशन हौसला के तहत थाना अध्यक्ष ने छ: गरीब परिवार के लोगो को थाने से कच्चा राशन वितरण किया।
रविवार को थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने जनपद भर में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों के भरण पोषण हेतु चलाए जा रहे अभियान मिशन हौसला के तहत छह परिवारों को कच्चा राशन वितरण किया। थाना अध्यक्ष ने कहा की जिले में अत्यंत गरीब परिवारों को मिशन हौसला के तहत राशन वितरित की मुहिम चलाई जा रही है। उन्होंने कहा की गरीब व्यक्ति परिवार को थाने से कच्चा राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। ताकि कोई भी गरीब परिवार का व्यक्ति भूखा न रहे ।
0 Response to "मिशन हौसला के तहत छ: परिवारों को एसओ कमलेश भट्ट ने कच्चा राशन वितरण किया "
एक टिप्पणी भेजें