-->

 समाचार एवं विज्ञापन के लिए पढ़ते रहिए उत्तराखंड की चिंगारी 

नानकमत्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे सीओ मनोज कुमार ठाकुर ने किया अस्पताल निरीक्षण।

नानकमत्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे सीओ मनोज कुमार ठाकुर ने किया अस्पताल निरीक्षण।

  

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानकमत्ता को पंद्रह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन मिली। 

राजीव कुमार सक्सेना ।
नानकमत्ता: पुलिस क्षेत्राधिकारी ने थाना अध्यक्ष के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर कोविड-19 में संक्रमितो के उपचार को दी जाने वाली व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। 
        रविवार की देर शाम नानकमत्ता पहुंचे खटीमा पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार ठाकुर ने थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानकमत्ता पहुंचकर कोविड-19 संक्रमितो के चिकित्सालय में आने पर उन्हें दी जाने वाली चिकित्सा व्यवस्था का निरीक्षण किया। मौके पर मौजूद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के फार्मासिस्ट हरीश चंद्र सती ने मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी तथा थाना अध्यक्ष को बताया कि उनके पास चिकित्सालय में जर्मनी से  आये दस और सिंगापुर से  आये 5 सहित पंद्रह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर हैं । ऑक्सीजन की परेशानी होने पर पीड़ित व्यक्ति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज हेतु स्वयं को भर्ती करवा सकता है।
--------------------------------------------------------------

कोरोना संक्रमित की जानकारी मिलने पर उसे छिपाये  नहीं बल्कि स्थानीय पुलिस को सूचित करें । : एसओ कमलेश भट्ट ।

कोविड-19 की संकट की घड़ी में पुलिस आमजन के साथ है। संकट की इस घड़ी में सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का सभी लोग पालन करें। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सामाजिक दूरी के साथ ही मास्क का प्रयोग करें। घर परिवार तथा आसपास कोरोना संक्रमित की जानकारी मिलने पर उसे छिपाए  नहीं बल्कि स्थानीय पुलिस को सूचित करें ताकि पीड़ित को समय पर उपचार दिला कर बचाया जा सके आप की जानकारी पीड़ित को जीवनदान दिला सकती है।






     कमलेश भट्ट
थाना अध्यक्ष नानकमत्ता।

0 Response to "नानकमत्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे सीओ मनोज कुमार ठाकुर ने किया अस्पताल निरीक्षण।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article