मिशन हौसला: थाना अध्यक्ष कमलेश ने 35 गरीब परिवारो की दहलीज तक पहुंचाया राशन ।
राजीव कुमार सक्सेना।
नानकमत्ता:- गरीबो की बस्ती में पहुकर थाना अध्यक्ष ने मिशन हौसला के तहत उन्हें कच्चा राशन वितरण किया ।
सोमवार को थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट सरकारी वाहन से थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम दियूडी पहुंचे जहां उन्हें गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे गिहार बस्ती के 35 परिवारों को कच्चा राशन वितरित किया । थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने सभी गरीब परिवारों के लोगो से कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए सरकार की गाइड लाइन का पालन करे। तथा घर से विना कारण बाहर सड़कों पर ना निकले । मास्क का प्रयोग करे। समस्या होने पर थाने को सूचित करे।
0 Response to "मिशन हौसला: थाना अध्यक्ष कमलेश ने 35 गरीब परिवारो की दहलीज तक पहुंचाया राशन ।"
एक टिप्पणी भेजें