
देखिये कैसे मानवता की मिसाल बनी वर्दी ।थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने अज्ञात के शव का कराया अंतिम संस्कार ।
नानकमत्ता: मानव धर्म व मानवता का परिचय देते हुए थाना अध्यक्ष ने दो दिन पूर्व मिली अज्ञात के शव का शमशान घाट में अंतिम संस्कार किया ।
सोमवार को थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने नगर के शमशान घाट में मानव धर्म व मानवता का परिचय देते हुए एक अज्ञात व्यक्ति के शव का अंतिम संस्कार किया । वर्दी में पुलिस टीम के साथ शमशान घाट पहुंचे कमलेश भट्ट ने ना केवल वर्दी का धर्म निभाया बल्कि उन्होंने मानवता का धर्म निभाते हुए अज्ञात की चिता को अग्नि दी ।
बता दे की बीते शनिवार को थाना क्षेत्र के
अंतर्गत आने वाले ग्राम दियूडी मोड पर स्थित बन्द दुकान के बाहर शटर के पास से राहगीरो की सूचना पर पुलिस को एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ था। जिसकी उम्र करीब 40 वर्ष प्रतीत हो रही थी। शव की शिनाख्त ना हो पाने के कारण शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया था । पोस्टमार्टम से पूर्व चिकित्सक द्वारा मृतक की कोरोना की जांच की गयी थी ।जिसका पोस्टमार्टम के वाद शासन कीकोविड-19 गाइड लाइन के अनुसार पुलिस द्वारा नानकमत्ता के शमशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया ।
0 Response to "देखिये कैसे मानवता की मिसाल बनी वर्दी ।थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने अज्ञात के शव का कराया अंतिम संस्कार । "
एक टिप्पणी भेजें