
उप निरीक्षक नवीन बुधानी ने अवैध कच्ची शराब की दो भट्टीया पकड़ी 50 लीटर शराब बरामद, तस्कर फरार ।
राजीव कुमार सक्सेना।
नानकमत्ता: नदी किनारे चल रही अवैध कच्ची शराब की दो भट्टीयो पर पुलिस ने ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही करते हुए मौके से तैयार शराब तथा शराब बनाने के उपकरण बरामद किए। छापे की भनक लगते ही शराब तस्कर मौके से फरार हो गए। जिनके विरुद्ध पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया है।
थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट के निर्देश पर शुक्रवार को पुलिस ने थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बिडौरा मझोला के पास से वहने वाली नदी किनारे चल रही दो अवैध कच्ची शराब की भट्टीयों के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की, छापे की भनक लगते ही शराब तस्कर दलबीर सिंह पुत्र केहर सिंह,बूटा सिंह पुत्र रेशम सिंह निवासी बिडौरा मझोला पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये। मौके से पुलिस ने 50 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए। पुलिस ने फरार दोनों आरोपियों के विरुद्ध. आबकारी अधिनियम धारा 60 के तहत अभियोग पंजीकृत किया। टीम में उप निरीक्षक नवीन बुधानी, सिपाही हेेम चन्द फुलारा, प्रकाश आदि शामिल है।
0 Response to "उप निरीक्षक नवीन बुधानी ने अवैध कच्ची शराब की दो भट्टीया पकड़ी 50 लीटर शराब बरामद, तस्कर फरार ।"
एक टिप्पणी भेजें