-->

 समाचार एवं विज्ञापन के लिए पढ़ते रहिए उत्तराखंड की चिंगारी 

देखिए एस ओ कमलेश भट्ट ने फिर पकड़ी अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री। दो आरोपी दबोचे ,तीन फरार ।

देखिए एस ओ कमलेश भट्ट ने फिर पकड़ी अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री। दो आरोपी दबोचे ,तीन फरार ।

 

बंदूकें, तमंचे ,कारतूस,  हथियार बनाने के उपकरण, सहित एक कार व तीन मोटरसाइकिले बरामद।

राजीव कुमार सक्सेना।
नानकमत्ता: मुखबिर की सूचान पर नानकमत्ता पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए अवैध असलाह बनाने की फैक्ट्री बरामद करते हुए मौके से दो लोगो को गिरफ्तार किया है। जबकि छापे की भनक लगते ही तीन आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये। पुलिस ने मौके से अवैध असलाह, कारतूस, तथा  असलाह बनाने में प्रयुक्‍त उपकरण ,कार ,व मोटरसाइकिले बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए पकड़े गए दोनों आरोपियों को चालन  किया है।
          थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम ध्यानपुर के पास जंगल में अवैध असला बनाए जाने की फैक्ट्री चलाई जा रही है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने जंगल की घेराबंदी करते हुए मौके से अवैध असला बनाने की फैक्ट्री बरामद की। पुलिस ने मौके पर छापामार कार्रवाई के दौरान दो लोगों को दबोच लिया जबकि तीन लोग पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गए। पकड़े गए दोनों आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम गुरमेज सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी ग्राम दीननगर , मक्खन सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी ग्राम टुकडी बताया । छापामारी के दौरान पुलिस ने मौके से एक 315 बोर की बंदूक, 315 बोर के दो तमंचे, 12 बोर पोनिया बंदूक, एक बेल्ट के अंदर 13 खोखा , तीन 12 बोर कारतूस, 315 बोर के तीन कारतूस, असला बनाने में प्रयुक्त वेल्डिंग मशीन व अन्य उपकरण बरामद करने के साथ ही मौके से एक कार अल्टो संख्या यूके 06 TA 2946, तथा तीन मोटरसाइकिल संख्या यूके 06 D-2422, यूके 06 एबी 25 35, तथा एक मोटरसाइकिल बिना नंबर बरामद की हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों के साथी बलबीर सिंह पुत्र मक्खन सिंह निवासी विचुबा भूड, सुक्खा सिंह , व एक ग्राम पासैनी निवासी अज्ञात मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध शस्त्र अधिनियम की धारा 3/5/25/27 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। पकडने वाली टीम में थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट, उपनिरीक्षक नवीन बुधानी ,अवनीश कुमार, सिपाही हेम चन्द फुलारा, प्रकाश आर्य, मोहित बर्मा आदि शामिल हैं। 
------------------------------------------------------------------------
दो माह पूर्व भी पकडी थी हथियार बनाने की फैक्ट्री:  कमलेश भट्ट ।

बीते  लगभग दो माह पूर्व नानकमत्ता पुलिस ने वांछित बदमाश गुरदीप सिंह दीप्पा पुत्र भगवान सिंह निवासी पासैनी व उसके साथियों को गिरफ्तार किया था । जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने अवैध हाथियार वनाने की फैक्ट्री बरामद की थी । जिसमें अवैध हथियार व उन्हें बनाने के उपकरण बरामद किए थे। पकड़े गये दोनो आरोपी   बदमाश गुरदीप सिंह दीप्पा के नक्से कदम अवैध असलहो  की फैक्ट्री का संचालन कर रहे थे।

           

                             
               


               कमलेश भट्ट
      थाना अध्यक्ष नानकमत्ता

0 Response to "देखिए एस ओ कमलेश भट्ट ने फिर पकड़ी अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री। दो आरोपी दबोचे ,तीन फरार ।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article